herzindagi
khichdi for monsoon

इन स्वादिष्ट खिचड़ी से मानसून बनाएं खास  

खिचड़ी को लोग अक्सर डाइट या फिर बीमार को दिए जाने वाला खाना समझते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास और अलग-अलग तरह के खिचड़ी की रेसिपी लाएं हैं, जिसे आप मानसून में बनाकर इसका मजा ले सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-30, 18:29 IST

मानसून में पकौड़ा और वड़ा तो सभी खाते हैं, इसलिए आज हम आपके मानसून को खास बनाने के लिए खिचड़ी की कुछ चटपटी और स्वादिष्टरेसिपी लाए हैं। दाल, चावल, सब्जी और मसालों के स्वाद से भरपूर इन खिचड़ी के साथ आप बारिश का मजा ले सकते हैं। ये खिचड़ी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

बारिश की बूंदों के साथ लें इन खिचड़ी का मजा

monsoon khichdi

बारडोली खिचड़ी से बनाएं मानसून को खास

बारडोली खिचड़ी आमतौर पर तुअर या अरहर दाल, चावल और कच्चे आम के साथ बनाई जाती है। यह एक गुजराती खिचड़ी है, जो खुशबूदार मसाले, दाल एवं चावल के पोषक तत्वों से भरपूर है।

तिल खिचड़ी क्या है?

monsoon special khichdi

अभी तक आपने दाल और चावल की खिचड़ी खाई होगी, ऐसे में मानसून में आप तिल के बीज से स्वादिष्ट खिचड़ी बना सकते हैं। बता दें कि यह एक पहाड़ी व्यंजन है जिसे उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बनाया जाता है। तिल से बनने वाली इस खिचड़ी को बनाने के लिए काले तिल का उपयोग किया जाता है।

कीमा खिचड़ी कहां प्रसिद्ध है?

वेज ही नहीं नॉनवेज खिचड़ी भी बनाई जाती है। यह एक खास तरह की खिचड़ी है जिसे हैदराबाद में बनाया जाता है। यह खास तरह की खिचड़ी हैदराबादी मुसलमानों (हैदराबादी फूड) के बीच बेहद लोकप्रिय है। हरी तीखी चटनी और पापड़ के साथ रिमझिम बारिश में इस खास तरह की खिचड़ी का मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में बनती हैं ये खास मानसून डिशेज, आप भी लें मजा 

बाजरे की खिचड़ी

vegetable khichdi recipe

बाजरे की खिचड़ी पोषक तत्वों से भरपूर और आपके स्वास्थ्य के लिए बढ़िया है। आमतौर पर यह राजस्थान की खास रेसिपी है जिसे, लोग दही और मिर्च की लौंजी के साथ खाना पसंद करते हैं। बाजरे के छोटे-छोटे दाने जब खिचड़ी के रूप में अच्छे से पकते हैं तो खाने में बेहद स्वादिष्ट लगते हैं।

भोगर खिचुड़ी क्या है?

भोगार खिचुड़ी एक बंगाली डिश है जिसे आमतौर पर प्रमुख पर्व और त्योहारों के दौरान देवताओं को अर्पित करने के लिए बनाया जाता है। जहां बंगाली व्यंजनों में आमतौर पर मछली का उपयोग किया जाता है, वहीं इसे सब्जी, दाल और चावल से सात्विक तरीके से बनाया जाता है। आप इस स्वादिष्ट खिचड़ी का मजा बारिश के दिनों में ले सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

वालाची या महाराष्ट्रीयन खिचड़ी 

महाराष्ट्र में प्रसिद्ध डालिमब्याचा खिचड़ी के नाम से मशहूर इस खिचड़ी को बटर बीन्स और वैल बीन्स से बनाया जाता है। 

चावल की खिचड़ी कहां मशहूर है?

khichdi recipe

साधारण चावल की खिचड़ी छत्तीसगढ़ में मशहूर है। इसे आमतौर पर धान के फसल आने के बाद नए चावल से बनाया जाता है। इसे ठंड के दिनों में सिलबट्टे में पिसे हुए टमाटर, मिर्च और धनिया की पिसी हुई चटनी और मट्ठा के साथ खाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: मानसून में भुट्टे से बनाएं ये लाजवाब डिश, बारिश में चाय के साथ आ जाएगा मजा

 

बरसात में दूसरे स्नैक्स और नमकीन के अलावा इन 7 तरह की खिचड़ी को भी ट्राई करें अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।