herzindagi
how to buy mint plant in hindi

Buying Tips: पुदीने का पौधा खरीदने के टिप्स एंड ट्रिक्स

अगर आप प्लांट खरीदने के शौकीन हैं और नए पौधे लेने जा रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से एकदम परफेक्ट प्लांट खरीदा जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-15, 13:41 IST

घर में लगे पौधे न सिर्फ ताजगी का एहसास देते हैं बल्कि मेंटल हेल्थ को भी काफी प्रभावित करते हैं। यही वजह है कि हमें हर घर की बालकनी में पौधे लगे मिल जाएंगे। कुछ लोगों को तो घर में सब्जियां उगाने का बहुत शौक होता है। इसलिए पुदीने का पौधा, हरा धनिया का पौधा, मिर्च या नींबू का पौधा बहुत कॉमन है, जिसे मुख्य तौर पर लगाया जाता है।

इन चीजों में पुदीना को ताजगी और मसालेदार सुगंध के लिए जाना जाता है। इसी कारण से पुदीना का इस्तेमाल ज्यादातर चटनी, ड्रिंक या फिर खाने की गार्निशिंग के लिए किया जाता है। बता दें कि लंबे तने ऊपर की ओर बढ़ते हैं और ऊपर की ओर ही फूलते हैं।

पुदीना के पौधे की जड़ें वहीं बनती हैं, जहां तना मिट्टी को छूता है, जिससे पुदीने का पौधा फैल सकता है। हम पुदीना का पौधा घर पर आसानी से लगा सकते हैं, लेकिन हमारे पास इतना टाइम नहीं होता कि घर पौधा लगाएं। इसलिए हम नर्सरी से खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से पुदीना का पौधा आसानी से खरीदा जा सकता है।

पौधे की किस्म पर दें ध्यान

mint plant types

जब पुदीने की किस्मों की बात आती है तो आपके पास कई विकल्प होते हैं। कुछ असामान्य किस्मों में अदरक पुदीना, चॉकलेट पुदीना और सेब पुदीना शामिल हैं। स्वाद के आधार पर आप जो चाहते हैं उसे चुनें या अपनी इच्छा के अनुसार देखें कि आपको पुदीना का पौधा खरीदना है।

साथ ही साथ पौधे को सुंधकर देखें अगर खुशबू सही आ रही है, तो समझ लीजिए कि पौधा अच्छी क्वालिटी का है वरना आप स्वाद से पहचान सकते हैं। (लगाएं ये लो-मेंटेनेंस वाले खुशबूदार पौधे)

इसे जरूर पढ़ें-प्लांट्स की नहीं हो रही है ग्रोथ तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें

पत्तों की करें जांच

how to check mint leaves

यह बहुत बेसिक टिप है कि जब हम पुदीने का पौधा खरीदने के लिए जाएं, तो पत्ते खासतौर से चेक करें। देखें कि पत्तों पर कोई निशान तो नहीं है या पत्ते मुड़ तो नहीं रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह पौधा खरीदने से बचें क्योंकि यह पत्ते में रोग होने की निशानी हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

आप बिल्कुल साफ और घना पत्तों वाला पौधा खरीदें क्योंकि हल्के पत्तों वाला पौधा कुछ दिनों के बाद खत्म हो जाएगा और पैसे खराब हो जाएंगे।

मिट्टी के पॉट का करें चुनाव

मिट्टी के पॉट में लगे पौधे का विकास बहुत जल्दी होता है। कहा जाता है कि प्लास्टिक वाले पौधे की ग्रोथ ठीक से नहीं होती और ना ही मिट्टी सही पानी पी पाती है। इसलिए बेहतर होगा कि मिट्टी वाले पॉट का चुनावकरें। साथ ही यह भी देखें कि पॉट मजबूत हो।

अगर आप पौधा जमीन पर लगाना चाहते हैं तो बैग वाला पौधा खरीदना बेस्ट रहेगा। इसे आसानी से जमीन में लगाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-पुदीना के पौधे की देखभाल करने का तरीका जानें

अच्छा बीज खरीदें और पौधा लगाएं

mint leaves plant in hindi

पौधे के अलावा बीज भी खरीदा जा सकता है। कोशिश करें बीज अच्छी क्वालिटी का हो क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ बहुत जल्दी हो जाएगी। बीज खरीदने के बाद आप घर पर इन आसान स्टेप्स से पौधा लगा सकती हैं।

इस तरह उगाएं पौधा

  • सबसे पहले पुदीना के बीज को गमले की मिट्टी में हल्के से कवर कर दें।
  • जब तक बीज अंकुरित नहीं होता है, तब तक मिट्टी का नम होना जरूरी है।
  • इस प्रक्रिया में करीब 10 से 15 दिन लगते हैं। (कटिंग से घर पर उगा सकते हैं पुदीना)
  • बीज से उगाए जाने वाले पौधे दो महीने के भीतर ही उगने लगते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।