भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए शामिल करें ये 3 तरह की साउथ इंडियन चटनी

साउथ इंडिया स्वादिष्ट भोजन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। दक्षिण भारत में इडली, डोसा उपमा और वड़ा के अलावा कई तरह के बनने वाली स्वादिष्ट चटनी भी फेमस है। आज हम आपको कुछ चटनियों के बारे में बताएंगे।

 
south indian chutney recipe

चटनी न सिर्फ भोजन के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि कई तरह के स्नैक्स के स्वाद को मजेदार बना देती है। भारतीय चटनियां न सिर्फ भारत में ही मशहूर है, लेकिन यह दुनिया भर में भी प्रसिद्ध है। भारत में बनने वाली कई चटनियों ने दुनिया के बेस्ट चटनी और डीप के जगह पर रैंक किया है। भारत में हरी चटनी से लेकर नारियल तक ,कई तरह की चीजों से चटनी बनाई जाती है। भारत के दूसरे राज्यों के अलावा दक्षिण भारत में बनने वाली चटनियां भी बेहद मशहूर हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ दक्षिण भारतीय चटनियों के बारे में।

चना दाल की चटनी कैसे बनाएं?

different types of south indian chutney

चना दाल की चटनी बनाना बेहद आसान है। इडली, डोसा और वड़ा के साथ यदि आप नारियल और सांभर के पेयर से ऊब गए हैं, तो फटाफट चना दाल से चटनी बनाकर स्वाद बदलें। एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें चना दाल और मूंगफली को सुनहरा होने तक भून लें और इसे भीगने के लिए पानी में रखें। जब भिग जाए तो इसे जार में डालें साथ ही उसमें नमक, हरी मिर्च और पानी भी डालें और अच्छे से ग्राइंड करें। अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसमें सरसों और करी पत्ता डालकर चटनी में छौंक लगाएं।

आम की चटनी कैसे बनाएं?

popular south indian chutney

आम की चटनी बनाना बेहद आसान है इसे लोग कई तरह से बनाते हैं, ऐसे में आप इसे बहुत ही सिंपल तरीके से बनाएं और इसके चटपटे स्वाद का मजा लें। कच्चे आम को छीलकर काट लें और जार में डालें। अब ग्राइंडर में नमक, हरी मिर्च, लहसुन, जीरा (जीरा के विकल्प) डालकर पीस लें। जब चटनी पीस जाए तो इसे खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें : भजिया और पकौड़े के लिए मानसून में बनाएं ये 3 तरह की चटनी

लौकी की चटनी कैसे बनाएं?

south indian chutney varieties

लौकी की चटनी बनाने के लिए इसे छीलकर काट लें और कुकर में नमक, हल्दी और पानी डालकर लोकी को उबाल लें। उबालने के बाद पानी को निकालकर लौकी को मैश करें। इसे भूनने के लिए एक पैन में तेल डालें और उसमें लहसुन के पेस्ट को भून लें। लहसुन जब भून जाए तो उसमें लाल मिर्च, हल्दी, नमक और जीरा पाउडरडालकर लौकी मिलाएं। इसे मिक्स करते हुए तब तक पकाएं जब तक ये अच्छे से सुखकर चटनी के रूप में न बन जाए।

इसे भी पढ़ें : पांच भारतीय चटनियों के नाम हुए दुनिया के बेस्ट डिप्स की लिस्ट में शामिल

ये रही वो 3 साउथ इंडियन चटनी जिसे भोजन के स्वाद बढ़ाने के लिए बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP