
कई सारे लोग नवरात्रि के सारे फास्ट रखते हैं। ऐसे में कोशिश करते हैं कि कुछ हल्का और मीठा खाया जाए। इससे पेट भी आसानी से भर जाता है। साथ ही भूख भी कम लगती है। इसके लिए आजकल लोग बाजार से जाकर राजगिरे के लड्डू ले आते हैं और इन्हें खाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा न करें घर पर ही आप सिंपल रेसिपी को फॉलो करके नारियल के लड्डू तैयार करें। लड्डू बनाने में काफी आसान होते हैं। साथ ही खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी। इसकी रेसिप शेफ स्नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आप भी इनकी वीडियो को देखकर अपने लिए और परिवार के लोगों के लिए नारियल के लड्डू बना सकते हैं। आइए आपको पूरी रेसिपी बताते हैं।
इसे भी पढ़ें: Easy Navratri Recipes: पहली बार व्रत रख रहे लोग इन चीजों का कर सकते हैं सेवन, आसान हैं ये नवरात्रि रेसिपीज
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत के लिए ट्राई करें शकरकंद की ये तीखी डिश, बनाने में लगेंगे मात्र 20 मिनट; जानें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
नारियल के लड्डू बनाने का तरीका
इसके लिए आप चाहें तो बाजार से गोला लागकर इसे घीस सकते हैं या मार्केट में इसका चूरा भी मिलता है। इसे भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।
फिर आपको एक बड़े कढ़ाई लेनी है। इसमें आपको जितनी मात्रा बताई गई है उतना ही घी डालना है।
इसके बाद इसमें आपको नारियल का पाउडर डालकर अच्छे से भुनना है। इस बात का ध्यान रखें की इसका कच्चापन निकल जाए।
इसके बाद इस मिश्रण में आपको इलाइची पाउडर को मिक्स करना है। अब इसमें जितनी मात्रा सामग्री में बताई गई है उतना ही दूध ऐड करना है। आप चाहें तो
इसके बाद चीनी को भी डालकर इस पूरे मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
जब यह सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसे हल्का ठंडा होने दें। फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू को बनाएं और प्लेट में रखें।
इसके बाद इसे नारियल के पाउडर से कोटिंग करें। फिर इसे प्लेट या किसी सर्विंग बर्तन में रखें।
इसके बाद पहले भगवान जी को भोग लगाएं। फिर खुद खाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।