Sweet Potato Fry Recipe: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के मौके पर भक्त माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही कुछ लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं और फलाहार, साबूदाना, आलू से बनी चीजों का सेवन करते हैं। हालांकि ऐसे में यह सबसे बड़ी चुनौती होती है कि रोजाना क्या नया बनाया और खाया जाए, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी हो और पेट को भी भरा रखे। अगर आप भी व्रत में इस चीज को लेकर परेशान रहती हैं, तो शकरकंद से बनी यह तीखी रेसिपी ट्राई कर सकती है। इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने में केवल 10 मिनट का समय लगेगा। नीचे देखें रेसिपी-
इसे भी पढ़ें- Shardiya Navratri Vrat Recipe: व्रत में बनाएं आलू की कढ़ी, आसान है रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
शकरकंद फ्राई बनाने की विधि
शकरकंद फ्राई वाली इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले इसे उबाल लें।
इसके बाद इसे छीलकर गोल-गोल आकार में काट लें।
फिर पैन में घी डालकर गर्म कर इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, करी पत्ता और जीरा डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
इसके बाद इसमें कटे हुए शकरकंद के टुकड़े डालकर 5 मिनट तक फ्राई करें।
लो फ्लेम कर इसे गोल्डन ब्राउन होने के बाद इसमें भुनी मूंगफली का क्रश किया गया दरदरा पाउडर, सेंधा नमक, पीसा लाल मिर्च और काली मिर्च पाउडर ( एक चुटकी) डालें।
फिर 3-4 चम्मच पानी डालकर चलाएं।
इसके बाद 2 मिनट चलाने के बाद इसमें कटा हरा धनिया डालें।
फिर गैस बंद कर कुछ देर रुक कर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।