herzindagi
how to get rid of flies in the house quickly

बारिश और नमी के कारण किचन में भिनभिना रही हैं मक्खियां तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

मानसून में साफ-सफाई और हाइजीन का खास ध्यान रखना पड़ता है। नमी और धूप न होने के कारण किचन को कितना भी साफ कर लें मक्खियां आ ही जाती हैं। ऐसे में किचन से मक्खियों को भगाने के लिए इन टिप्स को अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 12:55 IST

बारिश के दिनों में साफ सफाई का खास ध्यान देना पड़ता है। नमी, बारिश, कीचड़ और गंदगी के कारण घर के अंदर और बाहर तेजी से अनचाहे कीड़े-मकोड़े और मक्खियां पनपने लगती हैं, जो तेजी से घरों में घुसती है। ऐसे में यदि आपके घर और किचन गंदे हैं या आपने कूड़े-कचरे को घर पर ही स्टोर करके रखा है, तो आपके घर में इन मक्खियों का डेरा हो सकता है। यदि आप अपने घर में इन मक्खियों को आने से रोकना चाहती हैं तो हमारे बताए गए इन टिप्स को फॉलो करें और इससे छुटकारा पाएं।

monsoon kitchen hygiene

  • साफ-सफाई का खास ध्यान रखें, यदि बारिश के दिनों में आपके फर्श पर कुछ मीठा या चिपचिपा गिर जाए तो उसे अच्छे से फिनायल डालकर पोछा लगाएं। चिपचिपी और मीठी चीजें मक्खियों और चीटियों को जल्दी आकर्षित करती है।
  • बारिश के दिनों में भोजन या खाद्य पदार्थों को मक्खियों से बचाने के लिए एयर टाइट कंटेनर में रखें। चूकीं बरसात में बाहर पानी और नमी के कारण गंदगी अधिक होती है, इसलिए घर में रखें सभी फूड प्रोडक्ट को ढककर या डिब्बे में पैक करके रखें।

इसे भी पढ़ें-  मानसून में किचन में हाइजीन मेंटेन रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो

list the importance of kitchen hygiene

  • कूड़े कचरे वाले डस्टबिन में रखें गारबेज को खूले में न रखें, इनमें रखे वेस्ट फूड मक्खियों को आकर्षित करते हैं। ऐसे में डस्टबिन के ढक्कन को बंद करके रखें। यदि हो पाए तो इसे बाहर फेक कर आएं ताकी मक्खी इनसे आकर्षित न हो।
  • नाली, सिंक और दूसरे जगह को ज्यादा गीला न रखें, साथ ही इनमें एक-एक नेप्थलीन बॉल रखें। साथ ही, बंद नाली और सिंक को साफ करें जाम होने पर मक्खियों के अलावा दूसरे कीड़े भी आने लगते हैं।
  • बाहर रखे भोजन को मक्खियों से बचाने के लिए उन्हें जाली वाले ढक्कन से ढक कर रखें, जिससे भिनभिना रही मक्खियां इनमें न बैठें। साथ ही जरूरत से ज्यादा चीजों को किचन में फैलाकर खुले में न रखें।

यह विडियो भी देखें

get rid of kitchen flies

  • स्लैब को हमेशा सूखे और साफ सुथरा रखें तेल, मसाले और पानी के गीलेपन मक्खियों को बैठने के लिए जगह देती हैं। इसलिए माइक्रोफाइबर कपड़ेकी मदद से किचन को पोछते रहें और सूखा रखें ताकि मक्खी या चीटी न आए।

इसे भी पढ़ें- किचन से ऐसे हटाएं भुनगे, खाना रहेगा हाईजीनिक

  • साफ-सफाई के बावजूद भी किचन से मक्खी या दूसरे कीड़े नहीं जा रहे हैं, तो आप कीट नियंत्रण करने वाले से सर्विस ले सकते हैं। ये आपके घरों में मशीन से स्प्रे करेंगे, जिससे कीड़े-मकोड़े के साथ-साथ मक्खियां और चीटियां भी नजर नहीं आएगी

 

मानसून में किचन की सफाई और रखरखाव करते हुए इन बातों का ध्यान दें, जिससे मक्खियां या दूसरे कीड़े नहीं आएंगे । अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।