हमारे किचन या फ्रिज में फलों की टोकरी रखी होती है। पर आपने नोटिस किया होगा कि टोकरी रखने के कुछ देर बाद ही ऊपर छोटी-छोटी मक्खियां और कीड़े भिनभिनाने लगते हैं। पर क्या आपको पता है कि इन छोटी-छोटी मक्खियों को भुनगा कहा जाता है।
यह मक्खियां फलों पर चिपक जाती हैं और अगर गलती से फल खोले रह जाएं, तो भुनगो की बाढ़ आ जाती है। फिर यह न सिर्फ फलों में बल्कि किचन में रखे हर सामान पर लग जाते हैं, जो हाइजीन के हिसाब से बिल्कुल भी ठीक नहीं होता।
हालांकि, यह कीड़े किसी भी मौसम में पैदा हो जाते हैं, लेकिन इस मौसम में भुनगे ज्यादा पैदा होते हैं। ऐसे में किचन की क्लींजिंग बहुत जरूरी हो जाती है क्योंकि इनके जरिए खाना खराब होने की समस्या भी बढ़ जाती है। आइए जानें मक्खियों से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में।
भुनगे को फ्रूट फ्लाइज के नाम से भी जाना जाता है। यह वहां पैदा होते हैं जहां खाना फरमेंट हो रहा हो। कुल मिलाकर जहां भी सड़ता हुआ खाना होता है वहां पर ये भुनगे पैदा हो जाते हैं। यह न सिर्फ फलों पर बल्कि ऑर्गेनिक मटेरियल्स वाली जगहों पर भी पैदा हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि किचन को चेक करें कि कहीं खाना खराब तो नहीं हो रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- इन Fruit Storage Ideas की मदद से किचन को करें आर्गेनाइज
इस मौसम में वायु में नमी बनी रहती है इसलिए आप कोशिश करें कि फल या सब्जी को ऐसी जगह रखें, जहां नमी मौजूद न हो क्योंकि अगर आप फलों की टोकरी को नमी वाली जगह पर रखने से भुनगे लग सकते है।
भुनगे से राहत पाने के लिए आपको मार्केट से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस अपने किचन में मौजूद दालचीनी पाउडर का इस्तेमालकर सकती हैं। आप टोकरी में फल रखने से पहले दालचीनी का छिड़काव करें और फिर कपड़ा रखकर फलों को स्टोर करें।
यह विडियो भी देखें
भुनगे को फल से रखने के लिए आप नीम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कहा जाता है कि नीम की खुशबू से भुनगे दूर भागते हैं। इसके लिए आप फलों की टोकरी को एल्युमिनियम फॉयल (एल्युमीनियम फॉइल कैसे बनता है) में रोल करें और ऊपर से नीम का तेल लगा लें। फल रखने के बाद टोकरी के पास भुनगे नहीं आएंगे और आपके फ्रूट्स हमेशा फ्रेश रहेंगे।
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कई बार आधा फल खाकर आधा रख देते हैं। पर वो थोड़ी देर बाद काला पड़ जाता है ऐसे में जब भी आप बचा हुआ फल रखें तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें।
भुनगे को किचन की अन्य जगहों से दूर रखने के लिए कॉटन के फैब्रिक के साथ काली मिर्च के 5 से 7 दाने रख सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि काली मिर्च की स्मेल भुनगे पास नहीं आते। आप कपड़े में काली मिर्च बांधकर जगह-जगह रख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इस होममेड सॉल्यूशन से दूर भागेंगे भुनगे, फल और सब्जियां भी रहेंगी ताजी
भुनगे को कम करने के लिए आपको इस समस्या को सबसे पहले सही करना है। खाने को हमेशा ढक कर ही स्टोर करें और फलों को सड़ने न दें। भुनगे दिन में 500 से अधिक अंडे दे सकते हैं और अगर यह एक बार किचन में पैदा हो गए तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
भुनगे ज्यादा मीठे फलों के आस-पास ज्यादा आते हैं और ऐसे में आपको इन फलों को जाली से ढककर रखना चाहिए। आप अपने घर में जितनी सफाई रखेंगे उतना अच्छा होगा। अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।