गर्मी हो, सर्दी हो या बरसात, घर में बिन बुलाए मेहमानों का आना शुरू हो जाता है। कई बार तो इनका आतंक इतना हो जाता है, कि लोग कमरे के दरवाजे को चौबीस घंटे बंद रखते हैं। आमतौर हम सभी को यही लगता है कि साफ-सफाई अच्छे से न करने की वजह से यह कमरे में आती है। लेकिन वहीं कई बार ऐसा होता है कि पूरा कमरा एक दम चमक रहा है। इसके बावजूद कमरे में एक या दो मक्खी घूमती हुई नजर आ ही जाती है। अब ऐसे में कहने को भले ही एक मक्खी हो। लेकिन इसकी मौजूदगी दिमाग खराब कर देती है। इस स्थिति में लोग बाजार में मिलने वाला केमिकल स्प्रे खरीद कर लाते हैं। क्या हो अगर हम आपसे कहें कि इन परेशान करने वाली मक्खियों से निजात पाने के लिए केवल एक कटोरी पानी की जरूरत पड़ेगी। हो सकता है आपको यह थोड़ा अजीब लगे। लेकिन यह सच है। यह तरीका न सिर्फ आपकी रसोई और कमरों से मक्खियों को दूर रखेगा बल्कि मक्खियों के भिनभिनाहट से भी छुटकारा दिला सकता है।
अगर आप भी मक्खियों के भिनभिनाने से परेशान हो गई है और कोई आसान कारगर तरीका खोज रही हैं, तो इस लेख में हम आपको एक कटोरी पानी वाले ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं।
आमतौर पर लोग मक्खियों को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे खरीदकर लाते हैं। अब ऐसे में ये प्रोडक्ट न केवल जेब खर्च पर भारी पड़ते हैं बल्कि कई बार इससे होने वाली स्मेल एलर्जी का भी कारण बन जाते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप नीचे बताए गए हैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल फ्री बल्कि नेचुरल है।
इसे भी पढ़ें- घर में शाम होते ही इधर-उधर उड़ने लगते हैं बरसाती कीड़े, इन 10 तरीकों से बना सकती हैं स्प्रे
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बरसात में तरह-तरह के कीड़ों ने कर दिया है तंग, 20 रुपये का नुस्खा करेगा Insects की घर में एंट्री बैन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।