herzindagi
list the importance of kitchen hygiene

मानसून में किचन में हाइजीन मेंटेन रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो

किचन की साफ सफाई बेहद जरूरी है, चाहे महीना कोई भी हो किचन की सफाई करना ही चाहिए। मानसून में किचन की साफ-सफाई बरकरार रखने के लिए आज हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप किचन हाइजीन बरकरार रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-26, 15:07 IST

बारिश का मौसम ऐसा मौसम है जब घर और किचन की चाहे कितनी भी साफ सफाई कर लो गंदगी हो ही जाती है। बारिश के पानी और धूल मिट्टी के आने से किचन में गंदगी तो आती ही है साथ ही इस महीने में नमी होने के कारण किचन की सफाई करने पर भी साफ नहीं होते और सूखने में परेशानी होती है। ज्यादा गीलापन और नमी के चलते किचन में छोटे-छोटे भुनगे, मक्खी और कॉकरोच आने लगते हैं। ऐसे में बारिश के मौसम में साफ सफाई और किचन हाइजीन बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं किचन से जुड़े कुछ हाइजीन के बारे में बताएंगे जिससे मानसून में भी आपके किचन साफ सुथरा रहेंगे।

1. किचन में यूज होने वाले पोछा कपड़े

types of kitchen hygiene

किचन में बर्तन से लेकर फर्श तक कई सारे पोंछने के कपड़े इस्तेमाल करते हैं। इससे साफ सफाई करना तो आसान है लेकिन बारिश के दिनों में इन कपड़ों को साफ करके सूखाना बहुत मुश्किल। ऐसे में किचन में कपड़े के बजाए वाइप्स का इस्तेमाल करें ताकि सफाई भी हो जाए और पोंछने के कपड़े साफ करने की परेशानी भी नहीं।

2. वाइपर का इस्तेमाल करें

monsoon kitchen tips and tricks

बर्तन धोने के बाद सिंक के आस पास और स्लेब में पानी पानी हो जाता है जो बरसात में नमी के कारण सूखता नहीं है। इससे गंदगी और जर्मस फैलने का डर रहता है। ऐसे में आप इसे साफ करने के लिए कपड़े के बजाए छोटे वाइपर का यूज करें। ये स्लैब (स्लैब की सफाई कैसे करें) को सूखने में मदद करते हैं वो भी बिना कपड़ा भिगोए।

इसे भी पढ़े: किचन से ऐसे हटाएं भुनगे, खाना रहेगा हाईजीनिक

3. बर्तन धोने के साबुन को करें रिप्लेस

monsoon hacks

किचन में बर्तन धोने के लिए लोग डिशवाश बार का इस्तेमाल करते हैं। यह बाकी महीनों के लिए तो बढ़िया है लेकिन बारिश के मौसम में नमी के चलते ये गिले होते हैं और इससे बर्तन साफ होने के बजाए गंदे ज्यादा होते हैं और साबुन की खपत भी होती है इसलिए बर्तन धोने के लिए होममेड लिक्विड डिश वॉश का उपयोग करें।

4.सिंक के बगल में बर्तन रखने वाली टोकरी रखें

यह विडियो भी देखें

किचन में बर्तनों को साफ सुथरा और जल्दी सुखाने के लिए सिंक (सिंक की सफाई कैसे करें) के बगल में एक जाली वाली टोकरी रखें। इसमें बर्तन धोने के बाद बर्तनों को रखने से बर्तनों मे मौजूद पानी बह जाएंगे और बर्तन जल्दी सुखेंगे।

इसे भी पढ़े: सब्जी से लेकर खीर तक, खाना बनाने के लिए करें इन डिफरेंट कढ़ाही का इस्तेमाल

 

ये रहे बारिश से जुड़े कुछ टिप्स जिसे अपनाकर मानसून में किचन हाइजीन बरकरार रख सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।