herzindagi
use bleach for cleaning kitchen sink

इस आसान तरीके से करें किचन सिंक को साफ, दिखेगा नए जैसा

<span style="font-size: 10px;">अगर आप भी अपने गन्दे सिंक को नए जैसा साफ करना चाहती हैं तो&nbsp;</span>इस लेख को जरूर पढ़ें।&nbsp;हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा तरीका जिसके इस्तेमाल से आपके सिंक की गंदगी हो जाएगी साफ।
Editorial
Updated:- 2022-09-28, 17:51 IST

आपके मन में भी यह सवाल होगा कि सिंक तो रोज ही साफ हो जाती है, क्योंकि हम रोजाना तीन टाइम बर्तन जो धोते हैं। ऐसा कहना पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि रोजाना बर्तन धोते समय भी सिंक पर कुछ दाग और गंदगी रह जाती है जिसके कारण सिंग डल पड़ जाती है।

वैसे तो हम मार्केट में उपलब के चीजों से सिंक साफ कर सकते हैं। लेकिन अगर घर पर ही कम पैसों में यह काम हो जाए तो कितना अच्छा होगा। आज हम इस लेख में आपके घर पर मौजूद बस एक चीज़ से सिंक को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपका सिंक साफ हो जाएगा और नया जैसा लगेगा।

ब्लीच से करे अपने सिंक को साफ

sink cleaning

  • मार्केट में कई तरह के ब्लीच उपलब्ध हैं आप भी किसी अच्छी कंपनी और क्वालिटी का क्लीनिंग ब्लीच(ब्लीच के इस्तेमाल में न करें ये गलतियां) ले सकती हैं।
  • सबसे पहले अपने सिंक को खाली कर लें।
  • अब आप अपने सिंक की नाली को बंद कर दें और सिंक में 1 गेलन पानी भर दें।
  • अब आप इसमें 1/4 ब्लीच डाले और इसे किसी बड़े ब्रश से साफ कर लें।
  • अब सिंक की नाली से ढक्कन हटा दें और सारा ब्लीच वाला पानी नाली में जाने दें।
  • अब सिंक को साफ पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Tips: डिशवॉशर की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स



दूसरा तरीका

clean sink with bleach

  • सबसे पहले सिंक को पानी से साफ कर लें।
  • अब आप आधा ढक्कन क्लीनिंग ब्लीच को सिंक में फैला कर डाल दें।
  • एक स्पंज लें और उससे सिंक को अच्छे से साफ कर लें।(ऐसे हटाएं कपड़े से ब्लीच का दाग)
  • स्पंज की जगह आप बर्तन धोने के जूने का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। जूने से सिंक की गंदगी और अच्छे से साफ हो जाएगी।
  • अब इसे 5 मिनट तक साफ करने के बाद पानी से अच्छे से धो लें।
  • देखिए कैसे नए जैसा साफ हो गया है आपका सिंक।
  • आप चाहें तो किसी बड़े बाउल या मग में ब्लीच को पानी के साथ मिला कर एक कपड़े या जूने से भी सिंक को साफ कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

क्या करें और क्या न करें-

  • ज्यादा मात्रा में ब्लीच का उपयोग न करें।
  • ब्लीच की किसी दूसरे केमिकल या डिटर्जेंट के साथ मिक्स म न करें।
  • 1 ग्लेन पानी में बस 1/4 क्लीनिंग ब्लीच का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें-सभी तरह के बर्तनों से जला हुआ खाना हटाने के 4 आसान टिप्स

हम इसी तरह की क्लीनिंग टिप्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।