पनीर खाना हम सभी काफी पसंद करते हैं। ऐसी कई डिशेज होती हैं, जिसे बनाते समय पनीर को पहले तला जाता है। अगर आप सच में पनीर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि पनीर को सही तरह से तला जाए। अगर आपका पनीर बहुत सख्त हो गया है या तवे से चिपक गया या पूरी तरह टूटकर बिखर गया, तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कई बार हम पनीर तलते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से पनीर का टेस्ट और टेक्सचर दोनों बिगड़ सकता है।
अगर आप भी पनीर की डिश बनाते समय उसका परफेक्ट टेस्ट पाना चाहती हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको क्या नहीं करना चाहिए। अगर आप ठंडे तवे पर पनीर डालेंगे, बहुत कम तेल का इस्तेमाल करेंगे या जल्दी पलट देंगे, तो पनीर का टेक्सचर खराब हो सकता है। लेकिन, इन गलतियों से बचकर आप बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नर्म पनीर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पनीर तलते समय की जाने वाली कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं-
पनीर तलते समय तेल की क्वांटिटी बहुत अधिक मायने रखती है। अगर आप बहुत ज़्यादा तेल डालते हैं, तो पनीर उसे सोख लेगा और चिकना हो जाएगा। वहीं, अगर आप पैन में बहुत कम तेल डालते हैं तो ऐसे में पनीर पैन से चिपक जाता है और टूट सकता है। इसलिए, आप पैन को ठीक से कोट करने के लिए बस इतना ही तेल इस्तेमाल करें। जैसे कि 1-2 बड़े चम्मच शैलो फ्राई करने के लिए ठीक है।
इसे भी पढ़ें: खाने के साथ सर्व करें क्रंची पापड़, ये वैरायटीज आएंगी आपको बहुत पसंद
यह विडियो भी देखें
पनीर तलते समय पहले पैन को ठीक तरह से गर्म करना बेहद जरूरी है। अगर पैन पर्याप्त गर्म नहीं है, तो ऐसे में पनीर नमी छोड़ सकता है और सतह पर चिपक जाता है। वहीं, अगर पैन बहुत ज़्यादा गर्म है, तो ऐसे में उसकी बाहरी परत जल जाती है, जबकि अंदर का हिस्सा नरम रहता है। इसलिए, हमेशा पनीर तलते समय पहले पैन को मध्यम आंच पर गरम करें। पनीर का एक छोटा टुकड़ा डालकर जांच करें। अगर यह तुरंत चटकने लगे, तो अब आप पनीर को तल सकते हैं।
जब आप पनीर तल रहे हैं तो आपको इस एक छोटी सी गलती से बचना चाहिए। अक्सर लोग पैन में एक साथ बहुत ज्यादा पनीर के टुकड़े डाल देते हैं। लेकिन, एक साथ बहुत ज़्यादा टुकड़े डालने से तापमान कम हो जाता है और वे क्रिस्पी होने के बजाय नरम हो जाते हैं। इसलिए, हमेशा पनीर को छोटे बैच में तलें, ताकि हर टुकड़े को पर्याप्त मिल सके।
इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: साबुदाना खिचड़ी बनेगी एकदम खिली-खिली, भिगोने से लेकर बनाने तक...ये टिप्स करें फॉलो
अगर आप पनीर को तलते समय उसे जल्दी-जल्दी और बार-बार पलटते हैं तो इससे भी पनीर का टेस्ट व टेक्सचर बिगड़ सकता है। मसलन, अगर पनीर को लगातार पलटा जाता है तो ऐसे उसमें वह सही से भूरापन नहीं आता। वहीं, अगर आप इसे बहुत जल्दी पलटते हैं, तो क्रस्ट नहीं बनता और पनीर टूट सकता है। इसलिए, पनीर को पलटने से पहले इसे कम से कम 1-2 मिनट तक बिना हिलाए पकने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।