मोमोज सिर्फ भारत, नेपाल और तिब्बत में ही नहीं पसंद किए जाते हैं, इन्हें बाकी देशों में भी खाया जाता है। अलग-अलग क्षेत्रों में इसका नाम बदल जाता है। अब जैसे अमेरिका में इसे डंपलिंग्स बेलते हैं। कोरिया में इन्हें मांडू कहते हैं और यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट स्नैक है। हर कोरियाई परिवार की अपनी एक अलग मांडू रेसिपी होती है, जैसे उनकी अलग किमची रेसिपी होती है।
मांडू हर किसी को पसंद होता है और इसके बारे में एक अच्छी बात यह है कि आप एक बार में ज्यादा क्वांटिटी में इन्हें बनाकर फ्रीज कर सकते हैं और फिर समय के साथ कई अलग-अलग तरीकों से उनका उपयोग कर सकते हैं। कोरिया में स्टीम मांडू के साथ-साथ पैन फ्राइड और सूप मांडू भी बहुत पसंद किए जाते हैं।
अब आप सोचेंगे कि मुझे आज मांडू का ख्याल कैसे आया? पिछले हफ्ते मैं पॉपुलर के-ड्रामा 'होटल डेल लूना' देख रही थी और उसमें एक्ट्रेस आई यू को सबसे ज्यादा पसंद मांडू ही होते हैं। शो के पायलट एपिसोड में ही आप आई यू को स्टीम मांडू खाते हुए देख सकते हैं।
बस इस शो को देखते हुए मुझे लगा कि यह रेसिपी आपके साथ भी शेयर करनी चाहिए। कोरियन मांडू में अलग-अलग तरह की फिलिंग्स होती है, लेकिन आज हम आपके साथ वीगन मांडू की रेसिपी शेयर करेंगे। आइए तो फिर जानते हैं कि घर बैठे कोरियाई मांडू की यह आसान रेसिपी क्या है।
मांडू कोरियाई डंपलिंग्स हैं जिसकी आउटर लेयर गेंहू के आटे और पानी से बनाई जाती है। कुछ लोग मैदे का इस्तेमाल भी करते हैं। इसमें टोफू, नूडल्स और सब्जियों के साथ-साथ बीफ, श्रिंप और टूना की फिलिंग होती है। कोरिया में मांडू बनाने से लेकर सर्व करने के कई वर्जन हैं। इससे बनने वाला मांडूगुक यानि मांडू सूप भी कोरिया में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। मांडू की लेयरिंग मोमोज की तुलना में बहुत पतली की जाती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: फ्राइड चिकन है पसंद, तो 'माई रूममेट इज अ गुमीहो' से इंस्पायर्ड रेसिपी करें तैयार
इसे बनाने के लिए मेन इंग्रीडिएंट टोफू है। 1 ब्लॉक टोफू के अलावा आपको चाहिए 100 ग्राम ग्लास नूडल्स, जिसे जापचे (जापचे की रेसिपी) भी कहते हैं। इसमें कुछ सब्जियों को भी शामिल किया जाता है और बाकी इंग्रीडिएंट्स इस प्रकार हैं-
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: Oh My Venus की कांग जू-उन को बहुत पसंद थी Tteokbokki, आप भी घर बनाएं ये राइस केक
आपको यह रेसिपी कैसा लगी, हमें कमेंट करके बताइएगा। हम अपनी सीरीज 'के-ऑब्सेस्ड' में ऐसी ही रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।