Kids Lunch Box Recipe: आपका बच्चा भी नहीं खाता है हरी सब्जियां, लंच बॉक्स में बनाकर दें लौकी के अप्पे

Kids Lunch box healthy recipe idea: यदि आप भी अपने बच्चों को लंच बॉक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी बनाकर देना चाहती हैं, लेकिन कुछ आइडिया नहीं आ रहा है तो आप लौकी के अप्पे बना सकती हैं। यह आपके बच्चे को काफी पसंद आएंगा। आइए, देखें इनकी रेसिपी।
Healthy Kids Snacks

Lauki Ke Appe Recipe Hindi: हर किसी के बच्चे खाना खाने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में बच्चों को खाना खिलाना एक बड़ा टास्क हो जाता है। सबसे ज्यादा बच्चे हरी सब्जियां खाने से मुंह चिढ़ाते हैं। इसके बजाय आजकल के बच्चों को बाहर का जंक फूड खाना ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में मम्मियों के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल होती है कि आखिर ऐसा क्या बनाकर दिया जाए जो हेल्दी भी रहे और खाने में टेस्टी भी हो।

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हरी-सब्जियां खाना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। फिर चाहे वो बच्चा हो या बड़ा। बॉडी ग्रोथ से लेकर शरीर में कई तरह के पोषक-तत्वों की कमी को दूर करने में सब्जियां बेहद फायदेमंद होती हैं। ऐसे में उन्हें हमें किसी न किसी रूप में बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए, ताकि आपका बच्चा स्वस्थ रहे। यदि आप भी अपने बच्चे के हरी सब्जियां नहीं खाने से परेशान हैं और वह हर दिन टिफिन बॉक्स बचाकर घर ले आता है, तो आज हम आपके लिए एक हेल्दी टिफिन बॉक्स रेसिपी का ऑप्शन लेकर आए हैं। इसको आप भी अपने बच्चों को बनाकर दे सकती हैं। हम बात कर रहे हैं, लौकी के अप्पे की। आइए जान लेते हैं, इस स्वादिष्ट और हेल्दी डिश को बनाने का तरीका।

लौकी के अप्पे बनाने की रेसिपी

kids lunch box recipe idea

  • इसको बनाने के लिए के बर्तन में सूजी लेनी है।
  • अब उसमें आपको खट्टा दही या छाछ डालकर मिक्स करना है और थोड़ी देर फूलने के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद, आप लौकी को अच्छी तरह छीलकर आधा कद्दूकस कर लें और आधे का पेस्ट बना लें।
lauki dishes for kids
  • सूजी फूल जाने के बाद आप उसमें नमक, चने की दाल भूनकर, राई और कड़ी पत्ते का छौंक डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद, थोड़े ड्राई फ्रूट्स भूनकर, नारियल पाउडर डाल दें।
  • ऊपर से लौकी का पेस्ट और कद्दूकस लौकी डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसके बाद, इसमें बेकिंग सोडा या ईनो डालकर मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को आप अप्पे पैन में तेल लगाकर डालें।
ये भी पढ़ें: Kids Lunch Box Recipe: शनिवार को बच्चों के लंच बॉक्स में बनाकर रखें ये टेस्टी Churros, पूरा डिब्बा हो जाएगा साफ

अप्पे बनाते समय ध्यान रखें ये टिप्स

lauki ke appe recipe hindi

  • अप्पे का मिश्रण बनाते समय उसमें हमेशा खट्टी दही या छाछ का ही इस्तेमाल करें। इससे अप्पे फूलते हैं।
  • अप्पे के मिश्रण में थोड़ी चने की दाल डालने से टेस्ट बढ़ जाता है।
  • लौकी के अप्पे में हमेशा लौकी कद्दूकस और पेस्ट दोनों तरीके से यूज करें।
  • सूजी के घोल को थोड़ी देर फूलने के लिए जरूर रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP