Janmashtami Prasad Recipe 2025: श्री कृष्ण को भोग में चढ़ाएं ये 3 प्रसाद, जानें बेहद आसान रेसिपी

जन्माष्टमी 2025 पर श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए मक्खन-मिश्री के साथ ट्राई करें ये आसान और स्वादिष्ट प्रसाद रेसिपीज। इस लेख में जानें भोग बनाने की सरल विधि ।
janmashtami prasad recipes

अगर आप भी सोच रही हैं कि इस जन्माष्टमी पर भगवान को क्या प्रसाद चढ़ाएं, तो यह लेख आपके लिए है। श्रीकृष्ण को मक्खन-मिश्री अत्यंत प्रिय है, लेकिन इसके साथ आप दो और पारंपरिक और स्वादिष्ट प्रसाद भी बहुत ही आसान तरीके से घर पर बना सकती हैं।

आइए जानें 3 ऐसे सरल और स्वादिष्ट प्रसाद की रेसिपी, जो जन्माष्टमी पर भगवान को प्रसन्न करें और घर में लाएं सुख-समृद्धि।

मक्खन मिश्री रेसिपी

makhan misri recipe

मक्खन के बिना जन्माष्टमी का पर्व पूरा नहीं हो सकता है। भगवान श्री कृष्ण को मक्खन बहुत पसंद था और इसी कारण उन्हें प्यार से माखन चोर बुलाया जाता है। उसमें मिश्री मिलाकर भगवान को प्रसाद चढ़ाया जाता है। आप भी इसे घर में बना सकते हैं, आइए इसकी रेसिपी के बारे में जानें।

सामग्री-

  • 1/2 कप घी
  • 4-5 बर्फ के टुकड़े
  • 3 बड़े चम्मच मिश्री

बनाने का तरीका-

  • आप मक्खन मिश्री बनाने के लिए सफेद और ताजा मक्खन भी ले सकते हैं। लेकिन अगर मक्खन न हो तो घी में बर्फ डालकर उसे अच्छी तरह फेंट लें।
  • घी फेंटते हुए आपको मक्खन अलग होता दिखेगा। इससे बर्फ निकाल लें और बने हुए मक्खन में मिश्री डालकर अच्छी तरह से मिलाएं (जानें क्या है ब्राउन मक्खन)।
  • आपका प्रसाद तैयार है। इसे एक साफ सर्विंग बाउल में निकालकर भगवान को भोग लगाएं औरजन्माष्टमी पूजा मंत्र जरूर पढ़ें।

धनिया पंजीरी रेसिपी

dhaniya panjiri recipe

पंजीरी एक दूसरा ऐसा भोग है जिसे भगवान को भोग लगाया जाता है। पंजीरी बनाना बहुत आसान है लेकिन आप इस बार जन्माष्टमी के मौके पर धनिया पंजीरी बनाकर प्रसाद में थोड़ा ट्विस्ट दे सकते हैं। इसमें खूब सारे ड्राई फ्रूट्स और घी से मिलाकर बनाया जाता है। आइए जानें इसकी रेसिपी क्या है?

सामग्री-

  • 1 कप धनिया पाउडर
  • 1/2 कप चीनी का बूरा
  • 1/2 कप बारीक कटे बादाम
  • 1/2 कप बारीक कटे काजू
  • 1 बड़ा चम्मच किशमिश
  • 1/2 कप ग्रेट किया नारियल
  • 2 बड़े चम्मच कप घी
  • 1/2 कप मखाना
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

बनाने का तरीका-

  • एक पैन में 1 चम्मच घी डालकर गर्म करें और उसमें काजू और बादाम डालकर हल्का भून लें। फिर इन्हें एक कटोरी में निकालकर अलग रखें।
  • अब इसी पैन में मखाना डालकर उसे भी भून लें और फिर अलग निकालकर रखें।
  • इसी पैन में बाकी घी डालकर गर्म कर लें और फिर इसमें धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर 10 मिनट भून लें। ध्यान रखें कि धनिया अच्छी तरह रोस्ट होना चाहिए वरना यह कड़वा लगेगा। जब धनिया पाउडर में से खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें।
  • अब इसमें मखाना, रोस्ट किए हुए बादाम-काजू, किशमिश, इलायची पाउडर और चीनी का बूरा डालकर मिला लें। इस फिर धीमी आंच पर रखकर चलाएं और 2 मिनट के बाद गैस बंद करके ठंडा करें।
  • आपका पंजीरी प्रसाद भी तैयार है, इसे भोग लगाकर मेहमानों को बांट सकते हैं।

नारियल के लड्डू रेसिपी

nariyal laddu recipe

नंद गोपाल को लड्डू भी बेहद पसंद होते हैं और ऐसे में बेसन, बूंदी, तिल आदि के लड्डू खूब बनाए जाते हैं। आप जन्माष्टमी में नारियल के स्वादिष्ट लड्डू बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसकी रेसिपी कैसे तैयार करनी है आइए जानें।

सामग्री-

  • 2 कप ग्रेट किया हुआ नारियल
  • 1 कप दूध
  • ½ कप चीनी
  • ¼ कप मिल्क पाउडर
  • 2 चम्मच बारीक कटे काजू
  • ¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच घी

बनाने का तरीका-

  • एक पैन में घी डालकर गर्म करें और उसमें नारियल डालकर कुछ मिनट के लिए भूनें।
  • इसमें दूध डालकर 5 से 7 मिनट के लिए चलाते हुए पकाएं। इसके बाद, इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं।
  • अब इसमें काजू और मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह चलाएं। सारी सामग्री को मिलाकर इसे लगभग 1-2 मिनट पकाएं और गैस बंद कर दें।
  • जब सामग्री ठंडी हो जाए तो इन्हें हाथों में लेकर मीडियम साइज लड्डू बनाकर तैयार कर लें। प्रसाद के लिए नारियल के लड्डू तैयार हैं।

देखा आपने कितना आसान है जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल के लिए भोग तैयार करना। अब प्रसाद की ये रेसिपीज आप घर में तैयार करके भगवान को भोग लगा सकते हैं। साथ हीजन्माष्टमी पूजा विधि भी पढ़ें।

हमें उम्मीद है कि ये आसान रेसिपीज आपको पसंद आई होंगी। आप भी इन्हें तैयार करके जरूर देखें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसी रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : latestly.com, indianveggiedelight, savibhojan, ruchiskitchen

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP