
श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस तिथि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और इसे जन्माष्टमी कहा जाता है। इस मौके पर जब देश भर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा, तो लड्डू गोपाल के लिए 56 भोग भी बनेंगे। उनके पसंदीदा माखन के साथ-साथ तरह-तरह की मिठाइयां भी होंगी। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आप भी घर पर लड्डू गोपाल के लिए तरह-तरह के लड्डू बना सकती हैं। ऐसे ही कुछ आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।

नारियल के लड्डू कच्चे नारियल या सूखे नारियल दोनों से बनाए जा सकते हैं। जन्माष्टमी में अपने लड्डू गोपाल को अपने हाथ से बने नारियल के लड्डू का भोग लगाएं।

पंजीरी लड्डू एक बहुत ही आसान रेसिपी है जिसे गेहूं के आटे से बनाया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह हेल्दी भी है। भोग में चढ़ाने के साथ ही आप भी इसके प्रसाद का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर ही बनाएं टेस्टी सूजी के लड्डू और लगाएं भगवान को भोग, जानें इसकी रेसिपी

इस बार बेसन और मोतीचूर से हटकर कुछ अलग लड्डू बनाइए। स्वाद और सेहत से भरपूर ओट्स वाले लड्डू आपके लिए अच्छा विकल्प हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर बनाएं भुने चने के टेेस्टी लड्डू, जानें इसकी रेसिपी
देखा कितनी आसान हैं ये लड्डू की रेसिपी। जन्माष्टमी में इसे बनाकर हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर बताएं आपको ये लड्डू कैसे लगे। ऐसी ही मजेदार रेसिपीज के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik & amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।