herzindagi
Tips to reduce coriander powder in sabzi

Cooking Tips: खाने में पड़ गया ज्यादा धनिया पाउडर तो ऐसे करें बैलेंस

अगर आपने बहुत मेहनत से सब्जी बनाई है, लेकिन इसमें गलती से ज्यादा धनिया डल गया है तो यकीनन आपके ये लेख काम आ सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-06, 13:55 IST

सब्जी कोई भी हो लेकिन इसमें मसाले की भूमिका अहम होती है। इसलिए महिलाएं खाने में लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी आदि डालना पसंद करती हैं। हालांकि, धनिया एक ऐसा मसाला है जिसे सूखी सब्जी में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि आलू-गोभी की सब्जी में धनिया पाउडर स्वाद को दोगुना बढ़ा देता है।

मगर कई बार जल्दबाजी के चक्कर में धनिया पाउडर ज्यादा हो जाता है और खाने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में महिलाएं सब्जी को सर्व करना पसंद नहीं करती और दूसरी बना लेती हैं। मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिसे आप धनिया पाउडर की मात्रा को कम कर सकती हैं।

कॉर्न का करें इस्तेमाल

Corn uses in sabzi

आप अपनी सूखी सब्जी में से धनिया पाउडर की मात्रा को कम करने के लिए कॉर्न का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, आपको यह ट्रिक थोड़ी अजीब लग सकती है मगर कॉर्न डालने से न सिर्फ आपकी सब्जी स्वादिष्ट होगी बल्कि धनिया पाउडर बैलेंस भी हो जाएगा। इसके लिए 1 कप कॉर्न को उबाल लें और सब्जी में डाल दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Cooking Tips: ग्रेवी में हो गया है ज्यादा नमक तो आजमाएं ये सीक्रेट हैक्स

उबली मिक्स सब्जी का करें इस्तेमाल

Mix veg uses in sabzi

अगर आपकी सब्जी ग्रेवी वाली है तो यकीनन मिक्स सब्जी का इस्तेमाल करना आपके लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि इससे न सिर्फ ग्रेवी की मात्रा अधिक हो जाएगी बल्कि मसाले बैलेंस भी हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा करने से सब्जी में अन्य मसाले कम हो सकते हैं जैसे- लाल मिर्च, नमक या गरम मसाला आदि। आप सब्जी के साथ-साथ मसाले भी ग्रेवी में डालें और सब्जी को थोड़ी देर तक पका लें। (इन तीन चीजों से गाढ़ी करें ग्रेवी)

टमाटर आएंगे काम

यह विडियो भी देखें

आप धनिया पाउडर की मात्रा को कम करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। टमाटर में मौजूद रस और खटास न सिर्फ सब्जी को टेस्टी बनाएगा बल्कि धनिया को भी बैलेंस करेगा। आप सब्जी में टमाटर को काटकर या फिर ग्रेवी बनाकर सर्व कर सकती हैं। हालांकि, आपको टमाटर डालने के बाद सब्जी को थोड़ा पकाना होगा और सर्व करना है।

चावल का आटा आएगा काम

Rice flour in sabzi

आप सूखी या ग्रेवी वाली सब्जी में चावल के आटे का इस्तेमालकर सकती हैं। इसके लिए आप चावल का आटा हल्की आंच पर 1 चम्मच देसी घी डालकर भून लें और फिर प्लेट में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। अब गैस पर सब्जी को गर्म करें और चावल का आटा डाल दें। लगभग 15 मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद कर दें। बस आपकी सब्जी तैयार है, जिसे आप सर्व कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Cooking Hacks : खाने में पड़ गई ज्यादा हल्दी को ऐसे करें बैलेंस

धनिया पाउडर को कम करने के सीक्रेट हैक्स

  • एक बर्तन में सब्जी डालें और 2 चम्मच दूध डालें फिर सर्व करें।
  • चावल के आटे को पानी में मिलाकर 5-6 छोटी- छोटी लोइयां बना लें और सब्जी में डाल दें।
  • आप चाहें तो दही का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि दही धनिया की मात्रा को कम कर देगा।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसी ही कुकिंग टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी के लिए।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।