बुंदेलखंड अपने ऐतिहासिक किलों, वीरता और संस्कृति के लिए जाना जाता है। पर क्या कभी आपने यहां के किचन में झांककर देखा है? यहां की मिट्टी सिर्फ तलवारों की धार नहीं, बल्कि देसी स्वादों की भी सौगात लेकर आई है। अगर नहीं, तो यकीन मानिए... आप भारत की एक अनकहे स्वाद से बहुत दूर हैं। यहां पर कुछ ऐसी डिशेज हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसकी लिस्ट में रायता बाटी भी शामिल है, जिसे बेसन का रायता भी कहा जाता है।
हालांकि, यह नाम सुनते ही लगता है कि ये दाल बाटी जैसी होगी, लेकिन नहीं... ये उससे बिल्कुल अलग, देसी अंदाज में तैयार की जाने वाली, हल्के मसालों और ठंडे दही से सजी प्लेट यकीनन अच्छी लगती है। गांव की गलियों में चूल्हे पर सिकी बाटी, हाथ से फेंटा गया दही और फ्रेश देसी मसालों से बना रायता ...जब खाया जाता है तो मजा ही आ जाता है। अगर आप सच में भारत के लोकल फूड की आत्मा को महसूस करना चाहती हैं, तो बुंदेलखंड की रायता बाटी जरूर चखें और इससे जुड़े फैक्ट्स भी जानें।
रायता बाटी एक पारंपरिक रायता है, जिसमें घी में सेंकी गई बाटी को मसालेदार दही के रायते में डुबोकर सर्व किया जाता है। इसमें मिर्च, जीरा, धनिया और हींग जैसे देसी मसाले होते हैं, जो रायते को चटपटे और कूलिंग स्वाद का कॉम्बिनेशन बनाते हैं।
यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि पारंपरिक स्वाद है। यह हमें ग्रामीण परंपरा और बुंदेलखंड की याद दिलाता है। यहां के गर्म दिनों में यह रायता शरीर को ठंडक देने का काम करता है।
यह विडियो भी देखें
वहीं इसमें इस्तेमाल की गई बाटी पेट को भरने का काम करती है। हालांकि, वक्त के साथ-साथ इसकी लोकप्रियता कम होती जा रही है, क्योंकि इसकी जगह नई चीजें ले रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सांभर वड़े में आखिर क्यों होता है छेद? जान लें ऐसा बनाने की सही वजह
इसे जरूर पढ़ें- सूखे मसालों को भूनते समय रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो हर डिश बनेगी होटल जैसी
बुंदेलखंड के धार्मिक आयोजनों में यह डिश प्रसाद के रूप में भी बांटी जाती है। वहीं, अगर आप चाहें झांसी, ओरछा, चित्रकूट और महोबा जैसे इलाकों में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।
अगर कभी बुंदेलखंड जाएं, तो रायता बाटी जरूर चखें या घर पर बनाकर ट्राई करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।