बारिश की रिमझिम बूंदों के साथ गरमागरम खाने का अपना ही मजा है। ना सिर्फ पकोड़े बल्कि कुछ मजेदार खाने का भी मन करता है। जब बाहर ठंडी हवाएं चल रही हों, हरियाली छाई हो... तो ऐसे में रेगुलर खाने की नहीं बल्कि देसी खाने की क्रेविंग होती है। अगर आपको भी कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग हो रही है, तो महाराष्ट्र का पारंपरिक पिठला तैयार किया जा सकता है।
यह बहुत ही सिंपल और स्वादिष्ट डिश है, जिसे गरम भाखरी या चावल के साथ सर्व किया जा सकता है। इसे ज्यादातर गांव में खाया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे डिनर में तैयार कर सकती हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए ऊपर से प्याज, हरी मिर्च या देसी घी डालकर सर्व किया जाता है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से जानते हैं, इसे झटपट कैसे तैयार किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- दाल में चाहते हैं कुछ नयापन तो इन महाराष्ट्रीयन रेसिपीज को करें ट्राई
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- इन महाराष्ट्रियन डिशेज़ के साथ ब्रेकफास्ट को बनाएं लाजवाब
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें पिठला।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर एक बाउल में बेसन छानकर पानी डालकर मिलाएं।
इस दौरान इसमें हल्दी, नमक और थोड़ी हींग डालकर मिलाकर आटा गूंथ लें।
एक कड़ाही को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। अब उसमें सरसों के दाने डालें और चटकने दें।
इसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च और लहसुन भी डाल दें। जैसे ही खुशबू आने लगे, प्याज डालें और हल्का सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
इसे हल्की आंच पर पकाते हुए इसे गाढ़ा होने दें। धीरे-धीरे इसका टेक्सचर क्रीमी और स्मूथ हो जाएगा।
जब बेसन पूरी तरह से पक जाए, तो गैस बंद कर दें और एक बाउल में निकालकर हरा धनिया डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।