Urad Dal Appe: झटपट तैयार करें उड़द दाल अप्पे, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद

Appe Batter Ingredients: आपने उड़द की दाल के भल्ले जरूर खाए होंगे, लेकिन क्या कभी अप्पे ट्राई किए हैं? अगर नहीं, तो इस बार ब्रेकफास्ट में बच्चों को उड़द दाल के अप्पे दें और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें। 
image

Urad Dal Ke Appe Kaise Banaye:अप्पे भारतीय व्यंजनों में शामिल एक पारंपरिक और लोकप्रिय डिश है, जिसे खासतौर पर नाश्ते में खाया जाता है। यह व्यंजन दक्षिण भारत की देन है, जहां अप्पे को खाने, नाश्ते या स्नैक्स के तौर शामिल किया जाता है। आमतौर पर साउथ इंडियन थाली में अप्पे को नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

अप्पे की खासियत इसकी बनावट में छिपी होती है, यह बाहर से हल्के क्रिस्पी और अंदर से नरम होते हैं। इन्हें बहुत कम तेल में पकाया जाता है, इसलिए ये हेल्दी स्नैक का भी एक बेहतरीन ऑप्शन बनते हैं। उड़द दाल और चावल जैसे मुख्य सामग्रियों से बनने वाले अप्पे न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं, बल्कि प्रोटीन और फाइबर से भरपूर भी होते हैं।

अगर आपको अप्पे बनाना नहीं आते हैं, तो इस लेख में हम जानेंगे उड़द दाल से बनने वाले पारंपरिक विधि, जिसे आप अपने घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। बस आपको हमारे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।

उड़द दाल अप्पे की विधि

how to make urad dal appe in hindi

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें। फिर उड़द की दाल और चावल साफ करके धोकर रख लें।
  • धोने के बाद दोनों को एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। इस दौरान पानी भी डाल दें, लेकिन ध्यान रखें कि बैटर न बहुत पतला हो और न बहुत गाढ़ा वरना अप्पे अच्छे नहीं बनेंगे।

इसे जरूर पढ़ें-पोहा से यूं तैयार करें सॉफ्ट अप्पे, नोट करें आसान रेसिपी

  • अब पीसे हुए बैटर में नमक डालकर लगभग 2 घंटे के लिए रख दें। फिर एक पैन में थोड़ा-सा तेल गर्म करें। उसमें सरसों के दाने चटकाएं, फिर करी पत्ता, हरी मिर्च, अदरक और हींग डालें। इस तड़के को बैटर में मिला दें।
  • अगर आप और हेल्दी अप्पे बनाना चाहते हैं, तो बारीक कटी हुई गाजर, प्याज, शिमला मिर्च, धनिया पत्ता आदि बैटर में मिला सकते हैं। फिर अप्पे पैन को गर्म करें और स्टैंड में थोड़ा-थोड़ा तेल डालें।
  • बैटर को एक चम्मच की मदद से स्टैंडमें डालें। फिर ढककर हल्की आंच पर 2-3 मिनट पकाएं। फिर अप्पे को पलट दें और दूसरी ओर से भी सुनहरा होने तक सेंक लें।

इसे जरूर पढ़ें-नाश्ते में कुछ अलग खाने का है मन तो बनाएं यह तीन तरह के अप्पे

  • उड़द दाल के गरमा-गरम अप्पे को नारियल की चटनी, हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। इन्हें सांभर के साथ भी खाया जा सकता है।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

उड़द दाल अप्पे Recipe Card

उड़द दाल अप्पे बनाते वक्त आप चावल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :4 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • उड़द की दाल- 1 कप
  • चावल- आधा कप
  • पानी- जरूरत के हिसाब से
  • हरी मिर्च- 3 कटी हुई
  • अदरक- 1 इंच
  • करी पत्ता- 2
  • नमक-स्वादानुसार
  • हींग- चुटकी भर
  • सब्जियां- आधा कप (बारीक कटी हुई)
  • तेल- जरूरत के हिसाब से
  • बेकिंग सोडा- चुटकीभर

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।

  • Step 2 :

    धोने के बाद दोनों को एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।

  • Step 3 :

    अब पीसे हुए बैटर में नमक डालकर लगभग 2 घंटे के लिए रख दें। फिर एक पैन में थोड़ा-सा तेल गर्म करें।

  • Step 4 :

    उसमें सरसों के दाने चटकाएं, फिर करी पत्ता, हरी मिर्च, अदरक और हींग डालें। इस तड़के को बैटर में मिला दें।

  • Step 5 :

    बैटर को एक चम्मच की मदद से स्टैंड में डालें। फिर ढककर हल्की आंच पर 2-3 मिनट पकाएं।

  • Step 6 :

    उड़द दाल के गरमा-गरम अप्पे को नारियल की चटनी, हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।