बात भी कुछ हेल्दी खाने की बात होती है, तो इसमें दाल को जरूर शामिल किया जाता है। यह तो हम सभी को मालूम है कि दाल प्रोटीन से भरपूर होती है। इसमें विटामिन, आयरन, मैग्नीशियम और जिंक जैसे पोषण तत्व मौजूद होते हैं। खास बात यह है कि इसे बनाने में वक्त भी नहीं लगता है, आप चंद मिनटों में दाल को तैयार किया जा सकता है।
इसे बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होती, साथ ही कई वैरायटी भी कई मौजूद है। ऐसे में बार अलग ट्राई किया जा सकता है और शायद आपने ट्राई भी की होंगी। मगर क्या आपने बंगाल की फेमस टोक दाल लुत्फ उठाया है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
हम आपके लिए टोक दाल बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है। बता दें टोक दाल को आम दाल के रूप में भी जाना जाता है, यह बंगाल में गर्मियों की दोपहर के दौरान बनाई जाने वाली एक क्लासिक रेसिपी है।
इसे जरूर पढ़ें- दाल की मदद से बनाए जा सकते हैं ये स्नैक्स
इसे जरूर पढ़ें- 5 मसाले जो सादी और सिंपल दाल को बना सकते हैं स्वादिष्ट
यह विडियो भी देखें
Image Credit- (@Freepik)
इन ट्रिक्स से तैयार करें टोक दाल।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार कर लें।
साथ ही, अरहर की दाल को साफ करें और कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें।
एक प्रेशर कुकर को रखें और सभी सामग्रियों को डाल दें।
एक कड़ाही में तेल गर्म करें। फिर साबुत मसाले, बचा हुआ अदरक और आम डालकर तड़का लगाएं।
अब इसे दाल के ऊपर डाल दें। लगभग 10 मिनट तक पकाने के बाद चीनी और नमक डालें।
खुशबू आने के बाद गैस बंद कर दें। बंद करने के बाद चावलों के साथ गर्मा-गर्म दाल के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।