herzindagi
how to make Dal Bukhara

Dal Bukhara Recipe: साधारण दाल छोड़ें, इस बार ट्राई करें स्वादिष्ट दाल बुखारा; यहां पढ़ें रेसिपी

Restaurant-Style Dal Bukhara Recipe: अगर आप साधारण दाल खा-खाकर बोर हो गई हैं, तो इस बार लंच या डिनर में दाल बुखारा बना सकती हैं। नीचे देखें इसे बनाने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 12:23 IST

Dal Bukhara Recipe: गरमा-गरमा दाल-चावल खाने का मजा ही अलग होता है, लेकिन कई बार एक ही तरीके से बनने वाली दाल को खा-खाकर बोर हो जाते हैं और स्वाद में कुछ अलग तड़का चाहती हैं, तो दाल बुखारा ट्राई करें। बता दें कि दाल बुखारा, एक ऐसी दाल है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह दाल मखनी की तरह ही दिखती है, लेकिन इसका स्वाद और बनाने का तरीका अलग होता है, जो इसे खास और शाही बनाता है।

अगर आप साधारण दाल खाकर ऊब गए हैं और कुछ नया, रेस्टोरेंट जैसा मलाईदार और स्वादिष्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम सही है। इसे बनाना थोड़ा समय लेता है, लेकिन इसका लाजवाब स्वाद आपकी मेहनत को सफल बना देगा। नीचे देखिए रेसिपी-

दाल बुखारा बनाने की रेसिपी

How to cook Dal Bukhara at home

  • काली उड़द को अच्छी तरह धो लें। इसे रात भर पानी में भिगो दें। सुबह पानी निकाल दें और पानी, नमक, हल्दी और तेज पत्ते के साथ प्रेशर कुकर में पकाएं। 7 सीटी आने के बाद प्रेशर से गैस को अपने आप निकलने दें।
  • एक कढ़ाई में समी गरम करें और जीरा, बड़ी इलायची और दालचीनी डालकर हल्का गरम करें।
  •  अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालें। टमाटर को पहले उबालना है, फिर ठंडा करना है और फिर पीसकर पेस्ट बनाना है।
  • सारा मसाला और नमक डालें। तब तक पकाएं जब तक टमाटर की कच्ची महक पूरी तरह से चली न जाए और किनारे पर तेल न दिखने लगे।
  • प्रेशर कुकर में पकाई हुई उड़द दाल और पानी का मिक्स डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। स्वाद को बैलेंस करने के लिए इस समय थोड़ी चीनी भी डालें।
  • अब ढक्कन बंद करें और धीमी आंच पर लगभग 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
  • बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह जले नहीं। अगर यह गाढ़ा लगे तो और गर्म पानी डालें। बाद में यह गाढ़ा लेकिन क्रीमी होना चाहिए, चिपचिपा नहीं।

Restaurant-style Dal Bukhara recipe

  • आखिर में गरम मसाला, बटर क्रीम और कसूरी मीठी डालें और आंच बंद कर दें। अब इसे नान या पराठे के साथ परोसें

इसे भी पढे़ं- Recipe Of The Day: लंच हो या डिनर! फटाफट इस तरीके से बनाएं बीन्स की सब्जी, रोटी-चावल के साथ खाने में लगेगी एकदम परफेक्ट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Shutterstock



यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

दाल बुखारा रेसिपी Recipe Card

दाल बुखारा बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Low
Course: Main Course
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Priyanka Yadav

Ingredients

  • 1/2 + 2 कप उड़द दाल
  • 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टेबल स्पून नमक
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 टेबल स्पून घी
  • 1 टेबल स्पून शाही जीरा
  • 1 काली इलायची
  • 1 दालचीनी स्टिक
  • 4 छोटे टमाटर प्यूरी किए हुए
  • 1 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्ट
  • 1 टेबल स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 टेबल स्पून मिर्च पाउडर
  • 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  • प्रेशर कुकर का बचा हुआ पानी
  • 1 टेबल स्पून गरम मसाला
  • 1 tbs मक्खन
  • 2 tbs क्रीम
  • 2 टेबल स्पून कुटी और भुनी हुई कसूरी मेथी

Step

  1. Step 1:

    काली उड़द को अच्छी तरह धो लें। इसे रात भर पानी में भिगो दें।

  2. Step 2:

    सुबह पानी निकाल दें और पानी, नमक, हल्दी और तेज पत्ते के साथ प्रेशर कुकर में पकाएं।

  3. Step 3:

    7 सीटी आने के बाद प्रेशर से गैस को अपने आप निकलने दें।

  4. Step 4:

    इसके बाद एक कढ़ाई में समी गरम करें और जीरा, बड़ी इलायची और दालचीनी डालकर हल्का गरम करें।

  5. Step 5:

     अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालें। टमाटर को पहले उबालना है, फिर ठंडा करना है और फिर पीसकर पेस्ट बनाना है।

  6. Step 6:

    सारा मसाला और नमक डालें। तब तक पकाएं जब तक टमाटर की कच्ची महक पूरी तरह से चली न जाए और किनारे पर तेल न दिखने लगे।

  7. Step 7:

    प्रेशर कुकर में पकाई हुई उड़द दाल और पानी का मिक्स डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। स्वाद को बैलेंस करने के लिए इस समय थोड़ी चीनी भी डालें।

  8. Step 8:

    अब ढक्कन बंद करें और धीमी आंच पर लगभग 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

  9. Step 9:

    बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह जले नहीं। अगर यह गाढ़ा लगे तो और गर्म पानी डालें।

  10. Step 10:

    आखिर में गरम मसाला, बटर क्रीम और कसूरी मीठी डालें और आंच बंद कर दें।

  11. Step 11:

    अब इसे नान या पराठे के साथ परोसें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।