
Dal Bukhara Recipe: गरमा-गरमा दाल-चावल खाने का मजा ही अलग होता है, लेकिन कई बार एक ही तरीके से बनने वाली दाल को खा-खाकर बोर हो जाते हैं और स्वाद में कुछ अलग तड़का चाहती हैं, तो दाल बुखारा ट्राई करें। बता दें कि दाल बुखारा, एक ऐसी दाल है जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह दाल मखनी की तरह ही दिखती है, लेकिन इसका स्वाद और बनाने का तरीका अलग होता है, जो इसे खास और शाही बनाता है।
अगर आप साधारण दाल खाकर ऊब गए हैं और कुछ नया, रेस्टोरेंट जैसा मलाईदार और स्वादिष्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम सही है। इसे बनाना थोड़ा समय लेता है, लेकिन इसका लाजवाब स्वाद आपकी मेहनत को सफल बना देगा। नीचे देखिए रेसिपी-


इसे भी पढे़ं- Recipe Of The Day: लंच हो या डिनर! फटाफट इस तरीके से बनाएं बीन्स की सब्जी, रोटी-चावल के साथ खाने में लगेगी एकदम परफेक्ट
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
दाल बुखारा बनाने की रेसिपी
काली उड़द को अच्छी तरह धो लें। इसे रात भर पानी में भिगो दें।
सुबह पानी निकाल दें और पानी, नमक, हल्दी और तेज पत्ते के साथ प्रेशर कुकर में पकाएं।
7 सीटी आने के बाद प्रेशर से गैस को अपने आप निकलने दें।
इसके बाद एक कढ़ाई में समी गरम करें और जीरा, बड़ी इलायची और दालचीनी डालकर हल्का गरम करें।
अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालें। टमाटर को पहले उबालना है, फिर ठंडा करना है और फिर पीसकर पेस्ट बनाना है।
सारा मसाला और नमक डालें। तब तक पकाएं जब तक टमाटर की कच्ची महक पूरी तरह से चली न जाए और किनारे पर तेल न दिखने लगे।
प्रेशर कुकर में पकाई हुई उड़द दाल और पानी का मिक्स डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। स्वाद को बैलेंस करने के लिए इस समय थोड़ी चीनी भी डालें।
अब ढक्कन बंद करें और धीमी आंच पर लगभग 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह जले नहीं। अगर यह गाढ़ा लगे तो और गर्म पानी डालें।
आखिर में गरम मसाला, बटर क्रीम और कसूरी मीठी डालें और आंच बंद कर दें।
अब इसे नान या पराठे के साथ परोसें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।