संडे के दिन अधिकतर महिलाएं कुछ अच्छा और टेस्टी बनाना चाहती हैं, ताकि घर के सभी लोग खुश हो जाएं। अगर आप भी अपने परिवार के लिए टेस्टी और अच्छा नाश्ता बनाने का सोच रही हैं, तो अब रेसिपी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी लाजवाब रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर में मौजूद सभी सदस्य के लिए कुछ अच्छा बना सकती हैं।
अधिकतर महिलाएं बचे हुए चावल का या तो जीरा राइस बना देती है या फ्राइड राइस, लेकिन आज हम आपको बचे हुए चावल से कटलेट बनाना बताएंगे, चावल से बने कटलेट न सिर्फ टेस्टी होते हैं, बल्कि अगर आपके बच्चे खाने में नाटक करते हैं, तो उन्हें भी यह डिश काफी पसंद आएगी, आइए जानते हैं इसे बनाने का सही तरीका क्या है। चावल से कटलेट बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -
इसे भी पढ़ें: झटपट तैयार करें दही रवा अप्पे, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Kids Lunch Box Recipe: आपका बच्चा भी नहीं खाता है हरी सब्जियां, लंच बॉक्स में बनाकर दें लौकी के अप्पे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
चावल से कटलेट बनाने की
बचे हुए चावल से कटलेट बनाने के लिए आप एक बड़े बाउल में चावल ले।
उसमें बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च, टमाटर और बफे हुए आलू मिक्स कर दें।
आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद की और भी सब्जी शामिल कर सकती हैं।
सब्जी शामिल करने के बाद आप इसमें कुछ मसाले भी मिक्स कर सकती हैं।
जैसे - लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक, जीरा पाउडर और अपनी पसंद अनुसार सब्जी मसाले।
सभी मसाले को मिक्स करने के बाद आप इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं और इस मिश्रण को आटे की तरह गूंध लें।
जब यह आटे की तरह अच्छी तरह गूंध जाएं, तब इस आटे से छोटी-छोटी टिक्की बना लें।
आप चाहे तो एक लंबा रोल बनाकर बीच में से इसे कट कर सकती हैं।
जब आप आटे से छोटी-छोटी टिक्की बना लें, तब गैस पर एक बड़ी कढ़ाई में तेल गरम रखें।
इस तेल के गर्म होते ही इन रोल को तेल में डालकर तल लें।
जब यह टिक्की अच्छी तरह तल जाएं और दोनों तरफ से हल्के सुनहरे हो जाए, तब आप इन्हें एक प्लेट में निकाल सकती हैं।
अब आपकी टिक्की बनकर तैयार है. इसे आप टोमेटो सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।
इस टेस्टी नाश्ते को खाकर आपकी फैमिली भी तारीफ करते नहीं थकेगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।