
घर पर हर कोई हमेशा टेस्टी और हेल्दी खाने के बारे में बात करता है, लेकिन हर बार क्या रेसिपी बनाएं ये सोचकर हमारा दिमाग चलना बंद हो जाता है। ऐसे में अक्सर हम चीला या सलाद बनाकर बच्चों को खिलाते हैं, ताकि वो ऑयली फूड को कम खाएं। आप भी अपने बच्चों को हर बार ये खिलाती हैं, तो इस रेसिपी को बदलें और घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी ओट्स सोया टिक्की। ये टिक्की रेसिपी काफी आसान है। साथ ही ये खाने में भी टेस्टी लगती है। आप भी इसे घर पर बनाने का ट्राई करें और बच्चों से लेकर बड़ों सबको खिलाएं।

इसे भी पढ़ें: आलू की नहीं अब चीज कॉर्न की टिक्की आएगी बच्चों को पसंद, जानें क्या है रेसिपी
इस तरह से आपकी ओट्स और सोया टिक्की को बनाकर रखें। इससे आपके बच्चों के मुंह का स्वाद भी चेंज हो जाएगा। साथ ही आपको सोयाबिन और ओट्स की अन्य रेसिपी के साथ इसे भी बनाने का मौका मिलेगा। इसे बनाकर आप अपने गेस्ट को भी सर्व कर सकती हैं। इसके साथ बनाने के लिए आप हरी चटनी और सालसा के साथ सर्व कर सकती हैं। इसे खाकर सबके मुंह का स्वाद अच्छा हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Anjeer Ki Tikki Recipe:10 मिनट में बनाएं हेल्दी अंजीर की टिक्की
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
टेस्टी ओट्स सोया टिक्की बनाने का तरीका
इसके लिए आपको मिक्सी ग्राइंडर में ओट्स को अच्छे से पीस लेना है। इसी के साथ आपको सोया चंक्स को उबालकर पानी इसका निचोड़ लेना है।
इसे मिक्सी में डालकर इसमें लहसून की कलियां, हरी मिर्ची को पीसना है।
फिर इमें आपको आलू को इसमें मैच करना है। इसके बाद इसमें पीसा हुआ ओट्स डालना है।
इसमें प्याज को मिक्स करें। सारे जरूरी मसाले भी आपको इसमें ऐड करने हैं और इन सभी चीजों को बाइंड करना है।
हरा धनिया और नींबू को इसमें मिक्स करें। इसका छोटी-छोटी टिक्की बना लें।
इसके लिए आपको एक पैन लेना है।
इसमें तिल लगाने हैं और हल्का तेल डालकर इसे सेंकना है।
इसे दोनों तरफ से अच्छे से सेंके। फिर इसे खीरा, टमाटर और धनिया डालकर इसे सलाद के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।