How to Make Soft Roti: मम्मी के हाथ की गर्मागर्म रोटी खाने का अलग ही सुख है। वह कुछ नहीं डालती हैं, फिर रोटी में स्वाद आता है। साथ ही रोटी फूली-फूली और सॉफ्ट भी होती है। मगर जब हम रोटी बनाते हैं तो वो जलने लगती है, फूलती नहीं और सॉफ्ट भी होती है। रोटी के लिए सही आटा गूंथना बड़ा जरूरी है। यह एक आर्ट है जिसे अगर आप समझ गए और सीख गए तो आपकी रोटियां भी अच्छी बनेंगी।
अगर आपने आटा टाइट गूंथ लिया तो रोटी भी वैसे ही बनती है और बहुत गीला हो गया तो फिर रोटी टूटती रहेगी, लेकिन ढंग से बनेगी नहीं। ऐसे में आप क्या करेंगे? हम बताते हैं! ऐसे में आप कुछ आसान से ट्रिक्स आजमाएं और सिर्फ 3 चीजों से अपना आटा गूंथ लें। इससे न सिर्फ आपका आटा अच्छा बनेगा बल्कि रोटी भी बहुत अच्छी बनेगी।
आपको आटा कैसे गूंथना है और किस तरह से रोटी अच्छी बनेगी, यह ट्रिक आसान है। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएं कि आपको फूली रोटी बनाने के लिए किन 3 इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें : फ्रिज में रखे हुए आटे से भी बनेगी फूली-फूली और सॉफ्ट रोटी, जानें हैक्स
1. पहले घी मिलाएं
जब आप आटा गूंथ रहे हैं तो उसे छानकर उसमें पहले 1 छोटा चम्मच घी मिला दें। आपने देखा होगा कि मम्मी अक्सर रोटी या पराठे (परफेक्ट 7 लेयर पराठा बनाने के टिप्स) पर जब भी घी लाती हैं, तो वह सॉफ्ट हो जाता है और टेस्ट भी बड़ा अच्छा आता है। इसलिए अपने आटे में सबसे पहले घी मिलाएं और फिर आगे का प्रोसेस शुरू करें। घी को डालकर आटे को अच्छी तरह से मसलें। इससे डल्ले नहीं बनेंगे और रोटी बनाने में आसानी भी होगी।
2. दूध मिलाएं
दूध एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिससे रोटी सॉफ्ट और फ्लफी होने में मदद मिलती है। अगर आपको रोटी सॉफ्ट बनानी है तो आटा गूंथते हुए दूध जरूर मिलाएं। आटा गूंथते समय दूध को थोड़ा-सा गुनगुना कर लें और इसके बाद धीरे-धीरे इसे आटे में डालकर, आटे को अच्छी तरह से मसलें। अगर रोटी, पराठा, पूरी आपको सॉफ्ट बनानी हो तो उसके लिए गुनगुना दूध सबसे अच्छी तरह काम करता है।
इसे भी पढ़ें : रोज़ के खाने में बनाई जा सकती है ये 5 तरह की रोटियां
3. आखिर में मिलाएं नमक और गूंथ लें
सबसे आखिरी स्टेप है कि आपको आटे में चुटकी भर नमक डालना है और उसे पानी से गूंथ लेना है। नमक आपकी रोटी में एक स्वाद जोड़ता है। इसके बाद अपने आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें। ध्यान रखें कि आपका आटा बहुत ज्यादा टाइट और ढीला न हो। इसे उंगली से पंच करके देखें और अगर टाइट लगे तो थोड़ा सा पानी डालकर उसे थोड़ा और गूंथ लें। इसके बाद जरूरी है कि आप अपने आटे को कम से कम 10 मिनट ढककर रख दें (आटा गूंथने के ट्रिक्स)।
Recommended Video
आप इन टिप्स को आजमाकर रोटी बनाइए और देखिए आपकी रोटी भी जरूर फ्लफी, सॉफ्ट और स्वादिष्ट मिलेगी। हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही 3 इंग्रीडिएंट्स वाली अच्छी ट्रिक्स के साथ रेसिपी लाते रहेंगे।
अगर आपको कोई टिप्स पता हैं, तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Freepik & Shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।