herzindagi
how to make soft idli in clay pot

इस एक ट्रिक से मक्खन की तरह बनेगी सॉफ्ट इडली, नोट करें ये इंस्टेंट रेसिपी

इडली खाना हम सभी को पसंद है, सुबह का नाश्ता हो या शाम की भूख हर कोई मिनटों में बनने वाली इस हेल्दी डिश को खाना पसंद करते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-25, 14:00 IST

इडली एक साउथ इंडियन नाश्ता है, जिसे हर कोई अक्सर नाश्ते के तौर पर खाना पसंद करते हैं। इडली खाने में हेल्दी होने के साथ-साथ काफी कम वक्त में भी बन जाता है। तभी तो साउथ इंडियन लोगों के अलावा नॉर्थ इंडियन लोग भी इस नाश्ता को बनाकर खाना पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग आज के समय में इडली के स्टैंड या इडली मेकर की मदद से बनाते हैं,लेकिन क्या आपको पता है कि जब इडली मेकर या स्टैंड नहीं था तब इडली कैसे बनाई जाती थी? यदि नहीं तो आज हम आपको बिना स्टैंड के इडली बनाना सिखाएंगे। इस इडली का स्वाद और टेक्सचर दोनों ही बहुत अलग और अच्छा है चलिए जानते हैं बिना स्टैंड या मेकर के इडली बनाने की विधि। 

इंस्टेंट इडली बनाने के लिए सामग्री

tips to make soft idli

  • एक कप उड़द दाल भीगा हुआ  
  • एक कप से थोड़ा ज्यादा चावल
  • दही आधी कटोरी
  • नमक स्वादानुसार
  • ईनो

कैसे बनाएं इंस्टेंट इडली

  • इडली बनाने के लिए रात में चावल, दाल, नमक, दही और इनो को मिलाकर अच्छे से चिकना पीस लें।
  • बैटर पीस जाए तो एक बर्तन में डालकर अच्छे से मिक्स करें और रात भर खमीर आने के लिए छोड़ दें।
  • दुसरी सुबह एक मिट्टी की मटकी में पानी भरें और गैस में उबाल आने के लिए छोड़ दें।
  • मटकी के मुंह में सूती के साफ कपड़े को भिगोकर बांध लें।
  • अब चम्मच में कपड़े के ऊपर बैटर डालें और मटकी को 15 मिनट के लिए ढक दें।
  • 15 मिनट बाद इडली बनकर तैयार है, गरमा गरम सांभर और चटनी के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: पलाश के फूलों से इस तरह बनाएं सब्जी, उंगलियां चाटने पर मजबूर होंगे लोग 

इडली बनाने के टिप्स

how to make spongy idli

  • आप रात भर इडली के लिए दाल और चावल नहीं भिगो पाए हैं, तो चावल और उड़द दाल के आटा को दही, पानी और इनो के साथ भिगोकर इंस्टेंट बैटर बना सकते हैं।
  • मटकी और सूती के कपड़े से बनने वाली इडली अलग और सौंधी खुशबू देती है।
  • एक्सट्रा फ्लेवर के लिए इडली को जीरा और करी पत्ते के साथ फ्राई करें।
  • इडली में और अनोखी फ्लेवर के लिए बैटर भिगोने से लेकर फ्राई करने तक सभी चीजों के लिए मिट्टी के बर्तन का उपयोग करें।
  • इडली के बैटर में एक्स्ट्रा सॉफ्ट बनाने के लिए मेथी का पानी और आधा कटोरी पोहा जरूर डालें।

यह विडियो भी देखें

मटकी में इडली बनाने की खासियत

  • मिट्टी की नई मटकी में इडली बनाने से स्वाद और खुशबू बेहद अनोखा और अलग आता है। इसलिए एक बार मिट्टी के मटकी में इडली जरूर बनाकर स्वाद लें।
  • स्टैंड या इडली मेकर न होने पर आप मिट्टी के मटकी में इडली बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बेर फल की तीन अमेजिंग और चटपटी रेसिपी, खाते ही बोलेंगे और दो

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।