जानें कैसे बनाएं भुनी हुई हरी और शिमला मिर्च की चटनी

भुनी हुई सब्जियों का स्वाद बेहतरीन होता है। इसी तरह आप सब्जियों को भूनकर इनकी चटनी भी बना सकती हैं। खासतौर पर भूनने के बाद हरी मिर्च की चटनी बेहद टेस्टी लगती है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-01, 08:00 IST
roasted chilli and capsicum  chutney recipe

शायद ही कोई होगा, जिसे चटनी का स्वाद न पसंद हो? फल से लेकर सब्जी तक की चटनी बनाई जाती है। अगर आप चटपटा खाना पसंद करते हैं, तो यकीनन आपको हरी मिर्च की चटनी पसंद आएगी। क्या आपने कभी हरी मिर्च के साथ शिमला मिर्च कॉम्बिनेशन ट्राई किया है? शायद नहीं। किसी भी चीज को जब भून लिया जाता है तो उसका स्वाद बढ़ जाता है। इसलिए कुछ सब्जियों को भूनकर ही बनाया जाता है।

बात जब चटनी की आती है तो टमाटर हो या लहसुन दोनों को फ्राई करने के बाद स्वाद लाजवाब हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए भुनी हुई हरी मिर्च और शिमला मिर्च की चटनी की रेसिपी लेकर आए हैं। चलिए शेफ कुणाल कपूर से जानते हैं इस रेसिपी को कैसे बनाया जाए।

विधि

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

  • सबसे पहले हरी और शिमला मिर्च को धो लें।
  • अब धनिया और पुदीना के पत्तों को भी साफ करके धोएं।
  • लहसुन और अदरक को छीलकर अलग रख दें।
  • अब हरी मिर्च और शिमला मिर्च पर तेल लगाएं।
  • दोनों चीजों को गैस पर थोड़ी देर भून लें।
  • जब इनका छिलका काला होने लगे, तब गैस बंद कर दें।
  • अब शिमला मिर्च पर थोड़ा पानी डालें और जला हुआ भाग निकाल लें।
  • एक चाकू की मदद से शिमला मिर्च के बीज निकालर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। (लाल मिर्च की चटनी की रेसिपी)
  • अब मिक्सी में हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन का कलियां, अदरक, धनिया और पुदीना के पत्ते, थोड़ा सा नींबू का रस, 1 चम्मच चाट मसाला, आधा चम्मच काला नमक, 1 आधा चम्मच भुना हुआ जीरा, स्वाद अनुसार नमक, 2 चम्मच दही, आधा कप बर्फ का पानी डालें।
  • मिक्सी में सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी हरी मिर्च की भुनी हुई चटनी।
  • आप इस चटनी को सूखी सब्जी से लेकर डोसा तक के साथ सर्व कर सकती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

भुनी हुई हरी और शिमला मिर्च की चटनी Recipe Card

इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं भुनी हुई हरी और शिमला मिर्च की चटनी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 50
  • Cuisine: Indian
  • Author: Hema Pant

सामग्री

  • 3-4 हरी मिर्च
  • 1 शिमला मिर्च
  • थोड़ा सा तेल
  • 1 कप धनिया
  • 1 कप पुदीना
  • 3-4 लहसुन का कलियां
  • 1 छोटा अदरक
  • थोड़ा सा नींबू का रस
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • आधा चम्मच काला नमक
  • 1 चम्मच भुना हुआ जीरा
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 2 चम्मच दही
  • आधा कप बर्फ का पानी

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक और शिमला मिर्च को अच्छे से धो लें।

  • Step 2 :

    अब हरी मिर्च और शिमला मिर्च पर तेल लगाकर इन्हें भून लें।

  • Step 3 :

    अब शिमला मिर्च को साफ कर छोटे टुकड़ों में काटें।

  • Step 4 :

    सभी चीजों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।

  • Step 5 :

    लीजिए तैयार है आपकी भुनी हुई हरी और शिमला मिर्च की चटनी।