हम ऐसे वक्त में जी रहे हैं जहां पर काफी अनहेल्दी खाया जाने लगा है। हर कोई अपनी डाइट का सही से ध्यान ही नहीं रख पा रहा है। अगर अपनी डाइट को आप हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो इस बार रागी के मुड्डे को शामिल कर सकते हैं। बता दें रागी मुड्डे दक्षिण भारत, खासतौर पर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बेहद लोकप्रिय पारंपरिक व्यंजन है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
यह तो आपको मालूम होना चाहिए कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का सबसे लोकप्रिय व्यंजन रागी मुड्डे हैं। इसका स्वाद तो होता ही लाजवाब है, जिसमें कई तरह के पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। आप रागी आयरन, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने, पाचन सुधारने और शरीर को एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है।
यही वजह है कि यह व्यंजन न सिर्फ बुजुर्गों के लिए, बल्कि बच्चों और फिटनेस प्रेमियों के लिए भी बेहतरीन माना जाता है। हालांकि, कई लोग रागी मुड्डे बनाने में कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से ये या तो टूट जाते हैं, बहुत ज्यादा सख्त हो जाते हैं। अगर आप भी रागी मुड्डे बनाते समय इन परेशानी का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके मुड्डे बिल्कुल परफेक्ट, मुलायम और बिना टूटे तैयार हों, तो आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना होगा।
इस लेख में हम आपको रागी मुड्डे बनाने की सही विधि और कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं।
रागी मुड्डे को परफेक्ट बनाने के लिए पानी और रागी के आटे का सही मात्रा होना बेहद जरूरी है। अगर पानी कम होगा तो आटा सख्त हो सकता है और ज्यादा होगा तो यह ठीक से बंध नहीं पाएगा, जिससे मुड्डे टूट सकते हैं। सही अनुपात के लिए 1 कप रागी आटे के लिए लगभग 2 कप पानी लेना सबसे अच्छा माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- रागी का आटा लंबे समय तक स्टोर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, यहां देखें प्रोसेस
रागी मुड्डे बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आटे में गुनगुना पानी डालें। कोशिश करें पानी ज्यादा गर्म न हो, साथ ही एक साथ पानी न डालें। अगर आप एक साथ पानी डालेंगे तो पानी सही तरह से नहीं घूमता है। ऐसा करने से आटा सही तरीके से नहीं पकता और मिश्रण में गांठें बनने लगती हैं, जिससे मुड्डे टूट सकते हैं।
रागी मुड्डे को सही बनावट देने के लिए इसे हल्की आंच पर अच्छी तरह से पकाना बहुत जरूरी है। अगर आप तेज आंच पर होगी तो आटा ऊपर से पक जाएगा लेकिन अंदर से कच्चा रह सकता है, जिससे मुड्डे टूटने लगते हैं।
इसलिए जब आप आटे को पानी में डालकर मिलाएं, तो इसे हल्की आंच पर पकने दें, ताकि यह अंदर तक अच्छी तरह गाढ़ा और लचीला हो जाए।
इसे जरूर पढ़ें- Recipe Of The Day: लड्डू जैसे दिखने वाले हेल्दी रागी मुड्डे हेल्थ को कर सकते हैं बूस्ट, जानें आसान रेसिपी
इस तरह आप घर पर परफेक्ट रागी के मुड्डे तैयार कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।