इन आसान ट्रिक्स से आप भी मिनटों में बना सकती हैं मक्के की रोटी

सर्दियों के मौसम में अगर आप आसान तरीके से मिनटों में मक्के की रोटी बनाना चाहती हैं तो यहां बताई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

 

makki ki roti easy tricks
makki ki roti easy tricks

सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम सरसों के साग के साथ मक्खन लगी हुई मक्के की रोटी मिल जाए तो बात ही क्या है। जी हां खाने का ये कॉम्बिनेशन भला किसे पसंद नहीं होता है और जब बात है सर्दियों में खाने का मजा उठाने की तो बात ही क्या है। दरअसल सच्चाई ये है कि सरसों के साग के साथ मक्की की रोटी सभी खाते हैं लेकिन इसे परफेक्ट तरीके से बना पाना थोड़ा मुश्किल ही होता है।

अगर आप सिर्फ इस वजह से मक्के की रोटी नहीं बना पाते हैं क्योंकि इसे बनाते समय ये टूटने लगती हैं और ठीक तरीके से तैयार नहीं हो पाती हैं तो हर जिंदगी के फ़ूड स्कूल में हम आपको कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप मिनटों में परफेक्ट मक्के की रोटी तो बना ही सकती हैं सर्दियों का भरपूर मजा भी उठा सकती हैं। तो तैयार हो जाइए इन ट्रिक्स से मक्के की रोटी बनाने के लिए।

कैसे गूथें आटा

how to make dough

  • जब भी आप मक्के की रोटी बनाने की तैयारी करें आपके लिए सबसे जरूरी स्टेप होता है इसका आटा गूथना। दरअसल इसके लिए सही तरीके से आटा न गूंथने की वजह से रोटियां बेलते समय टूटने लगती हैं और ठीक से पक नहीं पाती हैं।
  • मक्के की रोटी बनाने के लिए आप हमेशा मक्के के पीले आटे का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए कभी भी कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल न करें। आटा हमेशा गर्म पानी में गूथें। गरम पानी में आटा गूंथने से रोटियों को लचीला बनाने और रोल करने में आसानी होती है।
  • हालांकि आटे को गूथने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल आटे के प्रकार पर भी निर्भर करता है। यदि मक्के का आटा थोड़ा मोटा पिसा हुआ है तो इसके लिए गर्म पानी सबसे अच्छा विकल्प है।
  • आटा गूथने के लिए शुरुआत में थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और फिर आटे को गूंथने से पहले 5 मिनट के लिए ढककर रखें। इस तरह आटा पानी सोख लेता है और रोटियां नरम हो जाती हैं।

कैसे बेलें परफेक्ट मक्के की रोटियां

makki rotiyan rolling

  • जब आप इस आटे को लोइयां बेलने जा रही हैं तो लोई को बेलने से पहले फिर से एक बार आटे को गूंथ लें। एक बार आटा गूंथ लेने के बाद, आप इससे लोई बना लें।
  • इससे पहले कि आप लोई को बेलना शुरू करें, अपनी हथेली से उन्हें फिर से गूथ लें। इस तरह गुथा हुआ आटा फिर से आटे को लचीला और रोल करने के लिए आसान बनाता है।
  • रोटियां बेलते समय हाथों में थोड़ा सा तेल या घी लगाएं और आटे को फिर से पानी से थोड़ा चिकना करें। इससे रोटियों को दबाते या चपटा करते समय आपके हाथों से चिपकती नहीं है।

दादी मां की आसान ट्रिक

ट्रिक -1

दादी मां की आसान ट्रिक के अनुसार अगर आपको रोटियां बेलने में परेशानी होती है तो एक मोटी पॉलीथिन का इस्तेमाल करें। मोटी पॉलीथिन के बीच में मक्के के आटे की लोई रखें और इसे हल्के हाथों से बेलें। ऐसा करने से रोटियां आसानी से बेलते बन जाती हैं।

ट्रिक -2

अगर आपको मक्के के आटे को गूथने और बेलने में परेशानी होती है तो इसे गूथने के लिए मक्के के आटे के साथ थोड़ा गेहूं का आटा मिलाएं। इससे आटा आसानी से गुथेगा और रोटियां भी आसानी से बेलते बनेंगी।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में परफेक्ट मटर कचौड़ी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

न करें ये गलतियां

  • रोटियां सेंकने के लिए कभी भी तवे को तेज आंच में गरम न करें। तवे को हमेशा मध्यम आंच पर ही रखें क्योंकि ये रोटियां थोड़ी मोटी होती हैं इसलिए इन्हें मध्यम आंच पर अच्छी तरह से पकाना चाहिए।
  • मक्के की रोटियां बनाने के लिए आटा गूंथने के तुरंत बाद रोटियां न बनाएं। कम से कम इसे 10 मिनट तक ढककर रखें।
  • आटा गूथने के लिए एक साथ ज्यादा पानी न डालें। इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूथें।
  • रोटियां हमेशा हल्के हाथों से ही बेलनी चाहिए। जिससे इनके टूटने का डर न रहे।

बनाने का तरीका तरीका

makki roti making

  • एक बाउल में मक्के का आटा, नमक और अजवाइन डालकर मिला लें।
  • थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालना शुरू करें और गर्म पानी मिलाते हुए मक्के का आटा तैयार करें।
  • आटे को 5 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें।
  • हल्के हाथों से रोटियां बेलें और इसे तवे पर पकने के लिए डालें।
  • माध्यम आंच पर इसे पकाएं और मक्खन लगाकर इसे गरमा -गरम सर्व करें।

इन आसान ट्रिक्स से आप बहुत कम समय में मक्के की रोटियां तैयार कर सकती हैं और इनका स्वाद उठा सकती हैं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP