इस मौसम में दही का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए फ्रिज में दही जरूर रखा हुआ मिलता है, खासतौर पर घर का बना हुआ दही। हालांकि, कभी-कभी घर पर दही जमाना ऐसा काम लगने लगता है जैसे किस्मत पर हो..कभी जमती है, कभी पानी छोड़ देती है और कई बार खट्टी हो जाती है। खासकर गर्मियों में जल्दी खटास आ जाती है और सर्दियों में दही जमती ही नहीं।
बाजार से लाई दही या तो महंगी पड़ती है या उसमें वो ताजगी नहीं होती जो घर की बनी दही में होती है। हालांकि, अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से आप घर पर ही मलाईदार दही जमा सकती हैं।
दही के लिए दूध न ज्यादा गर्म और न ज्यादा ठंडा होना चाहिए। इसलिए इस्तेमाल करने से पहले दूध में उंगली डालकर देख लें और लगभग 5 सेकंड तक ऐसे ही रहें, क्योंकि अंदर का तापमान भी आसानी से पता लग जाए।
यही तापमान दही जमाने के लिए सबसे परफेक्ट होता है।
इसे जरूर पढ़ें- बाजार जैसी दही जमाएं अब घर पर, नोट करें ये टिप्स
आप फ्रेश जामन का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि अगर यह फ्रेश नहीं होगा तो कुछ दिन बाद सड़ने लगेगा। इसके अलावा, आप इसमें आधा चम्मच फ्रेश दही डालें। अगर आप खट्टी दही का इस्तेमाल करेंगी, तो कुछ दिन बात वो और ठंडी हो जाएगी।
आप स्टील या प्लास्टिक के मुकाबले मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करें। मिट्टी के बर्तन में दही बिल्कुल देसी स्टाइल में जमेगा। वहीं गाढ़ा दही जमाने के लिए आप कुल्हड़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कुल्हड़ में डाला गया दही, यकीनन स्वादिष्ट होगा और मजेदार बनेगा।
दही जमाने के लिए एक कटोरी को पहले थोड़ा गर्म करें, फिर ठंडा करने के लिए रख दें। ज्यादा गर्मी में आप नॉर्मल बर्तन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, जामन को दूध में सिर्फ एक-दो बार हल्के से मिलाएं। हालांकि, ज्यादा हिलाने से दही पतली हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
दही सेट होने के बाद उसे कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। तब जाकर वो गाढ़ी बनेगी और पानी भी नहीं छोड़ेगा।
अगर दही जरूरत से ज्यादा पानी छोड़ रहा है, तो इसमें थोड़ी और दही और डाल दें। दूध को थोड़ा उबालकर 2–3 मिनट तक गाढ़ा कर लें या इसमें 2 चुटकी दूध पाउडर भी गाढ़ेपन के लिए मिला दें।
इसे जरूर पढ़ें- गाढ़ा और मलाईदार दही जमाने के लिए आजमाएं मेरी दादी की ये सीक्रेट ट्रिक...पड़ोसन भी पूछेगी रेसिपी
इस तरह आप दूध से दही को तैयार कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।