herzindagi
image

Best Milk For Making Tea: गैस फूंकने के बाद भी नहीं आ रहा स्वाद? जानें चाय में किस तरह का दूध डालने से आता है परफेक्ट टेस्ट

चाय पीना लोगों को काफी पसंद होता है। कोई इसे थकान उतारने के लिए पीता है, तो कोई स्वाद के लिए चाय को पीना पसंद करता है। लेकिन जब चाय में डले दूध का स्वाद पसंद न आए तो पीने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप आर्टिकल में जानें कौन सा दूध आपकी चाय के टेस्ट को परफेक्ट बना सकता है।
Updated:- 2025-09-08, 13:48 IST

चाय हर किसी को पीना पसंद होता है। कई सारे लोग सिर्फ सुबह और शाम को चाय पीना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग दिन में 3 से 4 बार चाय पीते ही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक कप चाय मूड को फ्रेश कर देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चाहे जितनी देर तक उबालें, गैस फूंकें या मसाले डालें, चाय में वो परफेक्ट स्वाद नहीं आता। असली फर्क चाय पत्ती या चीनी में नहीं, बल्कि दूध होता है। आइए आर्टिकल में इसके बारे में बताते हैं।

चाय का स्वाद दूध पर क्यों निर्भर करता है?

चाय का असली टेस्ट तभी आता है जब उसमें डाला गया दूध बैलेंस्ड हो। अगर दूध ज्यादा पतला है, तो चाय फीकी लगेगी। वहीं अगर दूध बहुत गाढ़ा और मलाईदार है, तो चाय का स्वाद कड़वा या भारी लग सकता है। इसलिए दूध भी आपको सही चुनना चाहिए। तभी आपको चाय पीने में मजा आएगा।

2 - 2025-09-08T123607.184

किस तरह का दूध का चाय बनाने के लिए करें इस्तेमाल?

अगर आप चाय बनाने के लिए गाय के दूध का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चाय पतली बनती है। कई सारे लोग इसे स्वास्थ्य के हिसाब से अच्छा मानते हैं। साथ ही, इसे पीना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए आप गाय का खुला दूध या पैकेट वाला गाय का मिल्क इस्तेमाल में ला सकती हैं। इससे आपकी चाय का स्वाद सही आएगा।

भैंस के दूध की चाय का स्वाद कैसा होता है?

भैंस के दूध में फैट की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे चाय गाढ़ी, क्रीमी और स्वादिष्ट बनती है, कई सारे लोग इसी वजह से गाय के दूध की जगह भैंस के दूध को लेना पसंद करते हैं। इस दूध से बनी चाय को आपको ज्यादा पकाने की भी जरूरत नहीं होती है। साथ ही, इस दूध से बनी चाय में आपको पानी की मात्रा को भी कम रखने की जरूरत होती है।

 1 - 2025-09-08T123609.063

इसे भी पढ़ें: बारिश में चाय और स्ट्रीट फूड की हो रही है क्रेविंग? घर पर ट्राई करें ये देसी रेसिपीज

यह विडियो भी देखें

परफेक्ट चाय बनाने के टिप्स

  • दूध और पानी की मात्रा बराबर होनी चाहिए।
  • पहले पानी और चायपत्ती को अच्छे से उबालें, फिर दूध डालें।
  • चाय को बहुत देर तक उबालने से उसका असली फ्लेवर दब जाता है।
  • थोड़ी सी अदरक, इलायची या लौंग डालने से चाय का स्वाद और बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: दूध पर नहीं जम रही मोटी-गाढ़ी मलाई? आजमाएं अम्मा का बताया गांव वाला यह नुस्खा, हर हफ्ते भरेंगे घी के डिब्बे

अगली बार जब भी चाय बनाएं, ध्यान रखें कि आप कौन सा दूध इस्तेमाल कर रहे हैं। सही दूध का चुनाव ही आपकी चाय को देगा परफेक्ट टेस्ट देगा। साथ ही, आपकी चाय पीने के बाद अच्छी लगेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।