herzindagi
easy fried capsicum vegetables recipes step by step

शिमला मिर्च को फ्राई करके झटपट तैयार करें 3 मजेदार सब्जियां, स्वाद ऐसा कि बच्चे बोलेंगे 'मजा आ गया’

शिमला मिर्च खाना बच्चों को बिलकुल पसंद नहीं होता। वह हमेशा इसे देखकर यही सोचते हैं कि इसे आलू के साथ बना लो या पनीर के साथ, इसे हम निकालकर अलग ही रखेंगे। बच्चों को तो वैसे भी हरी सब्जियां ज्यादा पसंद नहीं आतीं।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 12:02 IST

महिलाओं के लिए हर दिन खाना बनाते समय एक बड़ा चैलेंज होता है कि आज क्या नया बनाया जाए। रसोई की सबसे बड़ी मुश्किल तब आती है जब रोज-रोज एक जैसी सब्जियां बनाकर घरवालों को परोसनी पड़ती है। हर दिन एक ही सब्जी देखकर बच्चे भी ढंग से खाना नहीं खाते हैं। बच्चे तो दो निवाले खाते ही मुंह बना लेते हैं। अब ऐसे में हर मां चाहती हैं कि काश कोई ऐसी ऐसी रेसीपी मिल जाए, जो जल्दी भी बन जाए, मजेदार लगे और बच्चे एक ही सब्जी से बोर भी न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको शिमला मिर्च की क्रिस्पी सब्जी रेसिपी बताने वाले हैं।

शिमला मिर्च से कैसे तैयार करें क्रिस्पी सब्जी?

  • शिमला मिर्च की सब्जी आपने बहुत बार बनाई होगी, लेकिन एक बार इस तरीके से बनाकर ट्राई जरूर करें।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको दो बड़ी साइज की शिमला मिर्च लेन है, शिमला मिर्च को अब लंबाई में कट कर लेंगे। इसमें से बीज को आपको अलग कर लेना है।
  • ध्यान रखें कि आपको आपको शिमला मिर्च की पतली-पतली काटनी होगी। अब आप एक कढ़ाई में तेल लें, इसमें अंजवाइन डालें।
  • अब आपको 2 बड़ी प्याज को लंबी-लंबी स्लाइट में कट करना है। इसे तेल में भून लें। जब प्याज लाल हो जाए, तो इसे तेल में से निकाल लें।
  • अब आप फिर से कढ़ाई में तेल डालें और इसमें शिमला मिर्च डालकर, नमक, थोडी लाल मिर्च औप अपनी पसंद के मसालें मिलाएं और धीमी आंच पर पकने दें।
  • इसे क्रिस्पी होने तक पकने दें। जब यह तैयार हो जाए, तो प्यार ऊपर से डालकर सर्व करें। यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

easy fried capsicum vegetables recipes step by steps

क्रिस्पी भरवा शिमला मिर्च

अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि भरवा शिमला मिर्च बहुत ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है। ऐसे में, हर किसी को इसका टेस्ट पसंद नहीं आता, लेकिन अगर आप इसे बनाते हुए कुछ टिप्स फॉलो करेंगी, तो इसे क्रिस्पी बना सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको शिमला मिर्च में भरने के लिए मसाला तैयार करना है।
  • मसाला तैयार करने के बाद आप शिमला मिर्च को पतली पतली स्लाइस में गोल गोल कट करें।
  • मसाला इसमें भरा ही रहेगा, इसके बाद आप इसे तेल वाली कढ़ाई में पकाने के लिए डालें।
  • तेल अच्छे से गर्म होने के बाज जब आप इसमें भरवा शिमला मिर्च डालेंगी, तो तब तक इसे हिलाए नहीं, जब तक यह अच्छे से पक नहीं जाता।
  • इस तरह क्रिस्पी भरवा शिमला मिर्च तैयार हो जाएगी।
  • इसे खाकर आपके परिवार वाले भी कहेंगे यह बेस्ट शिमला मिर्च की सब्जी है।

इसे भी पढ़ें- धनिया-मिर्च की चटनी से हो गई हैं बोर? तोरई से बनाएं तीखी और स्वादिष्ट चटनी, घरवाले भी पूछेंगे ये अनोखी रेसिपी

easy fried capsicum vegetables recipes step by step1

मसालेदार शिमला मिर्च

  • जरूरी नहीं है कि शिमला मिर्च की सब्जी में आलू डाला जाए। आप बिना आलू के भी टेस्टी मसालेदार सब्जी बना सकती हैं।
  • इसकी रेसिपी बनाने के लिए एक पैन में तेल गरम कर ले
  • इसमें डाला है दो चम्मच गर्म तेल। अब इसे गर्म होने दें।
  • अब आपको इसमें 250 ग्राम शिमला मिर्च काट लें।
  • इसे थोड़ा बड़े टुकड़ों में काटें, अब शिमला मिर्च को हल्का तेल गर्म करके फ्राइ करके निकाल लें।
  • अब एक कढ़ाई में फिर से थोड़ा तेल लें। अच्छे से गर्म हो जाए, तो इसमें ऐड राई के दाने, जीरा और करी पत्ता।
  • इन्हें अच्छे से पकने दें अब इसमें बड़े आकार के कटे हुए प्याज डालें।
  • प्याज लाल हो जाए, तो इसमें लहसुन का पेस्ट डाल दें।
  • इसके बाद पीसा हुआ टमाटर पेस्ट और बेसिक मसाले जैसे, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और नमस एड करें।
  • अब इसमें आधा कप पानी डालें और इसमें शिमला मिर्च डालकर पकने दें।
  • इस तरह आपकी सब्जी तैयार है। पकने के बाद सर्व करें।
  • सब्जी बनाते हुए ध्यान रखने वाली जरूरी बातें आप फोकस करती हैं, तो इसमें स्वाद बना रहता है। 

इसे भी पढ़ें- कभी खाई है तरी वाली गोभी की सब्जी? बनाते वक्त न करें ये गलती, जानें रेसिपी

easy fried capsicum vegetables recipes step by stepsss

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।