herzindagi
Perfect suji halwa texture

चिपचिपा बनता है हलवा तो मिलाएं ये एक चीज, दानेदार होगा सूजी का शीरा

बारिश के दिनों में हलवा का स्वाद और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगता है। ऐसे में यदि आप सावन सोमवार या प्रदोष व्रत के लिए सूजी का हलवा बनाते हैं, लेकिन वह गीला और चिपचिपा बन जाता है, तो इस ट्रिक को अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-07-24, 18:27 IST

हलवा खाना किसे पसंद नहीं होगा, हलवा की रेसिपी भी बहुत आसान होती है, इसलिए इसे अक्सर लोग फलाहार, प्रसाद और मेहमानों के लिए डेजर्ट के रूप में सर्व किया जाता है। हलवा बनाना बहुत आसान है, लेकिन उसे स्वादिष्ट, दानेदार और खिला खिला बनाना थोड़ा मुश्किल है। बहुत सी महिलाओं का कहना है कि यह हलवा बन तो जाता है, लेकिन सूजी का हलवा दानेदार और खिला खिला बनने के बजाए चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको दानेदार हलवा बनाने के लिए आज हम आपको एक ट्रिक बताएंगे। इस ट्रिक से आप भी अब कि बार डेजर्ट, प्रसाद और फलाहार के लिए हलवा बनाएंगे, तो आपसे भी दानेदार हलवा बनेगा।

दानेदार खिला-खिला हलवा बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके

How to make non sticky suji halwa

हलवा में डालें ये एक चीज

हलवा बनाने के लिए शुद्ध और ताजे घी का इस्तेमाल करें। शुद्ध और देसी घी से हलवा का स्वाद अच्छा आता है और यह हलवा को दानेदार बनाने में मदद करता है। आप यदि एक कटोरी सूजी आटा का उपयोग कर रहे हैं, तो एक कटोरी घी का भी उपयोग करें। घी और रवा को अच्छे से सुनहरा होने तक भून लें। रवा सुनहरा हो जाए तो उसमें पानी मिलाएं। घी डालने में कंजूसी न करें, घी में जब रवा अच्छे से रोस्ट होगा पानी डालने के बाद वह और ज्यादा अच्छे से दानेदार होगा।

इसे भी पढ़ें: सावन सोमवार के लिए बना रही हैं साबूदाना खिचड़ी तो मिलाएं बस एक चीज, बिल्कुल भी नहीं होगी चिपचिपी 

एक सूजी और दो पानी के रेसियो को अपनाएं

Tips for non sticky suji halwa

रवा या सूजी से जब भी आप हलवा बनाएं उसमें ज्यादा पानी न डालें, ज्यादा पानी डालने के कारण ही हलवा खिला-खिला नहीं बन पाता है। ऐसे में जब भी हलवा बनाएं एक कटोरी रवा में दो कटोरी पानी डालें, ताकि हलवा अच्छे से पक जाए और दानेदार हो। पानी डालने के बाद चीनी और इलायची पाउडरडालकर मिक्स करें और सभी को पकाएं।

यह विडियो भी देखें

भाप में पकाएं

हलवा में पानी डालने के बाद उसे अच्छे से सूखने तक पकाएं। इसके अलावा हलवा जब कड़ाही से अलग होने लगे, तब आप गैस का आंच बंद कर दें और हलवा को कड़ाही में फैलकर किसी परात या कड़ाही के ढक्कन से ढक कर रखें। परात से ढकने से हलवा कुछ देर भाप में पकेगा और सूजी के दाने अच्छे से फूलकर दानेदार हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarhi Recipe: दही चना दाल तड़का खाकर आप भी बोलेंगे वाह क्या स्वाद है 

तो ये लीजिए, दानेदार हलवा बनाने के लिए तीन आसान तरीके, इन तीनों तरीकों को यदि आप अपनाते हैं, तो हलवा दानेदार तो बनेगा साथ ही खाने में स्वादिष्ट भी लगेगा।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।