herzindagi
Drain excess water sabudana

सावन सोमवार के लिए बना रही हैं साबूदाना खिचड़ी तो मिलाएं बस एक चीज, बिल्कुल भी नहीं होगी चिपचिपी

सावन का महीना शुरू होने वाला है, इस माह में लोग कई सारे व्रत रखती हैं। ऐसे में यदि आप व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी बनाने जा रहे हैं, तो उसे खिली-खिली बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-21, 10:00 IST

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत खास है, यह महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस मास में लोग मंगला गौरी, एकादशी, सावन सोमवार, प्रदोष और हरियाली तीज समेत कई सारे व्रत रखते हैं। व्रत के लिए लोग फलहारी के लिए साबूदाना से खिचड़ी जरूर बनाते हैं, खिचड़ी बनाना तो बहुत आसान है, लेकिन उसे खिला-खिला बना पाना सभी के बस की बात नहीं है। वैसे तो साबूदाना खिचड़ी स्वादिष्ट होती है, चाहे वो चिप चिपी बनी हो या सूखी। लेकिन खिली-खिली खिचड़ी के स्वाद की बात ही कुछ होती है। पर क्या करें साबूदाना खिचड़ी हर बार चिपचिपी बन जाती है, जो खब तो जाती है, लेकिन वो मजा नहीं आता है जो खिले-खिले साबूदाना में आता है। ऐसे में यदि आपसे भी खिली-खिली साबूदाना नहीं बन पाती है तो साबूदाना बनाते वक्त डालें ये एक चीज, जिससे खिचड़ी का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही खिचड़ी बिल्कुल दानेदार खिली-खिली बनेगी।

खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए क्या करें?

 Non sticky sabudana khichdi hacks

  • खिचड़ी बनाने के लिए साबूदाना के बड़े दाने वाले पैकेट खरीदें। 
  • सबसे पहले तो खिली-खिली खिचड़ी बनाने के लिए साबूदाना को भिगो लें।
  • साबूदाना को भिगोने से पहले 2-3 बार धो लें, ताकि उसका स्टार्च भी धूल जाए।
  • अब साबूदाना में उतना ही पानी डालना जितना साबूदाना हो, नहीं तो साबूदाना ज्यादा पानी सोख लेगा और बनाते वक्त चिपचिपा बनेगा।
  • साबूदाना कम पानी को अच्छे से सोख लेगा और गिला नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: अनुपमा स्टाइल टमाटर की चटनी खा ली तो आप भी हो जाएंगे वनराज की तरह स्वाद के दीवाने

खिली-खिली खिचड़ी बनाने के लिए डालें ये एक चीज

How to soak sabudana for khichdi

  • साबूदाना 3-4 घंटे में भीग जाए, तो उसके पानी को छान लें यदि हो तो और उसे निथारकर अलग रखें।
  • साबूदाना बनाने के लिए पैन में तेल, डालकर गर्म करें और जीरा, राई, करी पत्ताडालकर चटकाएं।
  • अब उबले हुए आलू के बारीक टुकड़े हरी मिर्च और भीगे हुए साबूदाना को डालकर मिक्स करें।
  • अब नमक और धनिया डालकर मिक्स करें।
  • साबूदाना खिचड़ी को खिली-खिली बनाने के लिए मंगूफली का पाउडर बना लें।
  • मूंगफली को पैन में डालकर रोस्ट करें और छिलका उतारकर पीस लें।
  • मूंगफली के इस पाउडर को खिचड़ी में डालें और अच्छे से मिक्स कर ढक दें।
  • बता दें कि मूंगफली में तेल की अच्छी मात्रा होती है, जो साबूदाना में पड़ने के बाद उसमें चिपककर उसे बाकी दानों से अलग-अलग करती है।
  • साबूदाना के खिचड़ी को कुछ देर ढक कर भाप में पकाएं, ताकि वह कच्चा न रह जाए।
  • पकने के बाद खिली-खिली साबूदाना की खिचड़ी को खाने के लिए सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: छोले बनाने के लिए चाय पत्ती का पानी नहीं डालें ये चीजें, स्वाद के साथ रंग भी रहेगा बरकरार

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।