गोलगप्पे से लेकर टिक्की तक ये सभी चीजें हर महिलाओं की फेवरेट होती हैं। इसलिए जब भी उनका कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो महिलाएं घर में ही कुछ न कुछ बनती रहती हैं। यकीनन आपने घर पर आलू की टिक्की बनाई होगी या फिर खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी मूंग दाल आलू की टिक्की खाई है या फिर बनाई है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपके लिए मूंग दाल और आलू की टिक्की बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- आलू के ये फूड हैक्स क्या जानते हैं आप?
इसे ज़रूर पढ़ें- ओट्स और दाल से बनी हेल्दी टिक्की की ये आसान रेसिपी जानिए
Image Credit- (@Freepik)
आप घर पर मूंग दाल आलू की टिक्की इन आसान स्टेप्स से बना सकती हैं।
मूंग दाल की स्वादिष्ट टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से साफ कर लें और भिगोकर रख दें।
साथ ही, आप आलू के छिलके उतार कर अच्छी तरह से धो लें आए उबालने के लिए रख दें।
जब आलू उबल जाएं तो आलू को मैश कर लें। फिर दाल को भी पीस लें।
अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, पीसी हुई मूंग की दाल, हरी मिर्च का पेस्ट, सेंधा नमक आदि डाल दें।
अब इन सभी मसालों को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस मिश्रण की टिक्की बना लें।
अब एक पैन में तेल गर्म करें और टिक्की को ब्राउन होने तक अच्छी तरह से भून लें।
अब इसे एक प्लेट में निकालें और इसे हरा धनिया, पुदीने की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।