स्नैक्स में बनाएं चटपटी मूंग दाल आलू की टिक्की, जानिए आसान विधि

अगर आप स्नैक्स में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो आप मूंग दाल आलू की टिक्की बना सकती हैं। 

how to make moong dal aloo tikki in hindi

गोलगप्पे से लेकर टिक्की तक ये सभी चीजें हर महिलाओं की फेवरेट होती हैं। इसलिए जब भी उनका कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो महिलाएं घर में ही कुछ न कुछ बनती रहती हैं। यकीनन आपने घर पर आलू की टिक्की बनाई होगी या फिर खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी मूंग दाल आलू की टिक्की खाई है या फिर बनाई है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपके लिए मूंग दाल और आलू की टिक्की बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकती हैं।

बनाने का तरीका-

  • मूंग दाल की स्वादिष्ट टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसे धोकर रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
  • साथ ही, आप आलू के छिलके उतार कर अच्छी तरह से धो लें आए उबालने के लिए रख दें। (अरबी की टिक्की)
  • जब आलू उबल जाएं तो आलू को मैश कर लें। फिर दाल को भी पीस लें।
  • अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, पीसी हुई मूंग की दाल, हरी मिर्च का पेस्ट, भुना हुआ जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर और सेंधा नमक आदि डाल दें।
  • अब इन सभी मसालों को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस मिश्रण की टिक्की बना लें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और टिक्की को ब्राउन होने तक अच्छी तरह से भून लें।
  • कोशिश करें कि आप टिक्की ज्यादा मोटी न बनाएं क्योंकि मोटी टिक्की कुरकुरी नहीं होगी।
  • अब इसे एक प्लेट में निकालें और इसे हरा धनिया, पुदीने की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मूंग दाल आलू की टिक्की Recipe Card

आप घर पर मूंग दाल आलू की टिक्की इन आसान स्टेप्स से बना सकती हैं।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 150 ग्राम- मूंग दाल
  • 150 ग्राम- उबले हुए आलू
  • 9 - हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 चम्मच- जीरा पाउडर
  • चुटकी भर- अमचूर पाउडर
  • स्वादानुसार- सेंधा नमक
  • तलने के लिए- तेल

विधि

  • Step 1 :

    मूंग दाल की स्वादिष्ट टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से साफ कर लें और भिगोकर रख दें।

  • Step 2 :

    साथ ही, आप आलू के छिलके उतार कर अच्छी तरह से धो लें आए उबालने के लिए रख दें।

  • Step 3 :

    जब आलू उबल जाएं तो आलू को मैश कर लें। फिर दाल को भी पीस लें।

  • Step 4 :

    अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, पीसी हुई मूंग की दाल, हरी मिर्च का पेस्ट, सेंधा नमक आदि डाल दें।

  • Step 5 :

    अब इन सभी मसालों को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस मिश्रण की टिक्की बना लें।

  • Step 6 :

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और टिक्की को ब्राउन होने तक अच्छी तरह से भून लें।

  • Step 7 :

    अब इसे एक प्लेट में निकालें और इसे हरा धनिया, पुदीने की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।