क्रिस्पी वेजिटेबल, इटालियन हर्ब्स और चटपटे सॉस से भरे लजीज, स्वादिष्ट पिज़्ज़ा खाना भला किसे पसंद नहीं होगा? बच्चों के मुंह में तो पिज़्ज़ा के नाम से ही पानी आ जाता है। मगर हर मां को हमेशा अपने बच्चों की सेहत की चिंता होती है। इसलिए वह मैदा का पिज़्ज़ा खाने के लिए मना करती हैं, मगर बच्चे कहां मानते हैं।
ऐसे में बेहतर होगा कि हम घर पर ही स्वादिष्ट पिज़्ज़ा अपने बच्चों को खिलाएं। इस वक्त वैसे भी कोरियन फूड का ट्रेंड काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में क्यों ना पिज़्ज़ा में कोरियन के स्वाद का तड़का लगाया जाए। जी हां, आज हम आपके लिए रेसिपी ऑफ द डे में मिनी किमची पिज़्ज़ा की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप घर हेल्दी सब्जियों की मदद से बना सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- पिज्जा खाने के हैं शौकीन, तो ट्राई करें पिज्जा की ये डिफरेंट वैरायटिज
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर आसान स्टेप्स को फॉलो करें और बनाएं 'बन पिज्जा'
Image Credit- (@Freepik)
इन स्टेप्स से बनाएं किमची मिनी पिज़्ज़ा।
पफ पेस्ट्री से 9 मिनी पिज्जा के साइज बराबर चौकोर टुकड़े काट लें।
अब पेस्ट्री के चारों ओर एग वॉश ब्रश की मदद से लगा लें ताकि पिज्जा सॉफ्ट और स्वादिष्ट बने।
हर स्लाइस पर 1 बड़ा चम्मच से थोड़ा कम मारिनारा डालें और फैला लें।
अब कटा हुआ मोज़ेरेला, किमची और टॉपिंग यानी सब्जी या जो भी आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
अवन को 204F में प्रीहीट करने के लिए रख दें और बेकिंग ट्रे में सभी स्लाइस रख दें।
फिर 400F पर 12-15 मिनट तक बेक करें। बस आपका मिनी किमची पिज़्ज़ा तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।