मीठा खाने के शौकीनों को हमेशा कुछ नया खाने की क्रेविंग होती है। कई बार शीरे वाली मिठाई, तो कई बार केक...खाने का मन करता है। हालांकि, शीरे वाली मिठाई को ज्यादा नहीं खाया जा सकता, ऐसे में अगर आपका कुछ हटके खाने का मन है तो मिनी चॉको लावा अप्पे आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह रेसिपी पारंपरिक अप्पे पैन में ही बनाई जाती है, लेकिन स्वाद में किसी बेकरी के डेजर्ट से कम नहीं।
यकीन मानिए... यह बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है, जो बाहर से सॉफ्ट और अंदर से चॉकलेटी निकलता है। इसका स्वाद ऐसा है कि हर उम्र के लोगों को पसंद आता है, खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए ओवन की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप बहुत ही आसानी से स्टीम करके अप्पे तैयार कर सकती हैं। बस आपको सही रेसिपी मालूम होनी चाहिए, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- छौंक की खुशबू से महक उठेगा पूरा किचन, बस आजमाएं देसी ट्रिक्स... काम आएंगे ये इंग्रीडिएंट्स
इसे जरूर पढ़ें- नाश्ते में कुछ अलग खाने का है मन तो बनाएं यह तीन तरह के अप्पे
Image Credit-(@freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
इन टिप्स की मदद से तैयार करें मिनी चॉको लावा अप्पे।
एक बाउल में मैदा, चॉको पाउडर, चीनी, बेकिंग सोडा और बाकी बचा हुआ सामान निकालकर रख लें।
अब धीरे-धीरे दूध डालते जाएं और स्मूथ बैटर बना लें। इसमें वनीला एसेंस डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।
इस दौरान अप्पे का स्टैंड घी या मक्खन लगाकर ग्रीस करके हल्का गर्म करने के लिए रख दें।
हर अप्पे मोल्ड में थोड़ा बैटर डालें और बीच में एक छोटा चॉकलेट क्यूब या चिप्स रखें।
जब नीचे से सुनहरा हो जाए, तो धीरे से पलटें और दूसरी तरफ भी 2–3 मिनट तक पकाएं।
फिर गर्मागर्म सर्व करें, ताकि अंदर की चॉकलेट लिक्विड फॉर्म में रहे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।