मैं छोटी थी और कहीं भी स्टॉल में चुस्की या गोला बनते देखती, तो तुरंत मम्मी को उस ओर खींचने लगती थी। मुझे मालूम है ऐसा आपके बच्चे भी करते होंगे। गर्मियों में ये चटपटी चुस्कियां और बर्फ का गोला खाने का मजा तो आता है, लेकिन इससे तबीयत खराब होने का खतरा रहता है।
मेरी मम्मी मुझे हमेशा इस बात के लिए डांटती थी कि बर्फ खाने से मैं बीमार पड़ूंगी और मैं बीमार पड़ भी जाती थी। आजकल तो कुछ लोग घर में इसे हेल्दी रूप दे देते हैं। फंक्शनल हार्मोनल हेल्थ केयर एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए हेल्दी गोला बनाने का तरीका बताया है।
वह पोस्ट में लिखती हैं, "मैं जब भी बचपन याद करती हूं, तो गर्मियों के दिनों की चुस्की मुझे याद आती है। इसलिए मैंने सोचा क्यों न 2 फ्लेवरफुल और हेल्दी चुस्की की रेसिपी शेयर करूं। यह चुस्की रेसिपी पीसीओएस, वेट लॉस, वेट गेन और डायबिटीज पेशेंट भी आसानी से खा सकते हैं।"
चलिए आज न्यूट्रिशनिस्ट शिखा गुप्ता से ये स्वादिष्ट रेसिपीज बनाना सीखें और वीकेंड पर इसे बच्चे को बनाकर खिलाएं।
आम, नारियल और दालचीनी तीनों ही चीज़ें हेल्थ के लिए अच्छी हैं। आम न्यूट्रिशन से भरपूर होता है और इसमें आपको एक्स्ट्रा मीठा डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे पौष्टिक बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल करेंगे, तो यह रेसिपी हुई न एकदम हेल्दी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में बनाएं आम की चुस्की, जानें रेसिपी
View this post on Instagram
खरबूजा एक ऐसा फल है,जिसमें पानी की मात्रा अच्छी होती है। यह आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है। इसके साथ ही नारियल, पुदीना की पत्तियां और सेंधा नमक के अपने हेल्थ बेनिफिट्स हैं। चलिए जानें इसे कैसे बनाना है।
आप बर्फ के साथ भी इस गोले को तैयार कर सकते हैं। घर की बर्फ बाजार की बर्फ से ज्यादा हाइजिनिक होगी। आप बर्फ को अलग जूसेस डालकर जमा सकती हैं और इसे भी घर पर बने जूस और सिरप से हेल्दी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जामुन पुदीना पॉप्सिकल्स को बच्चों के लिए मिनटों में करें तैयार, जानिए आसान विधि
आप इस तरह से कई सारे फ्रूट्स के स्लश, बर्फ का गोला, चुस्की आदि बनाकर तैयार कर सकती हैं। अपने हिसाब से तैयार करके इनके हेल्दी वर्जन बनाएं और बच्चों को दे सकते हैं।
हमें उम्मीद है ये रेसिपीज आप भी घर में ट्राई करेंगी और आपके बच्चों को चुस्की के दो हेल्दी वर्जन पसंद आएंगे। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।