herzindagi
how to make haldi ki panjiri

बिल्कुल भी कड़वी नहीं होगी हल्दी की पंजीरी, झटपट करें तैयार 

आज हम आपको कुछ हेल्दी बनाने की विधि बता रहे हैं, जिसमें हल्दी का इस्तेमाल किया गया है। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा, तो देर किस बात की आइए जानते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 11:36 IST

Kacchi Haldi: सर्दियों में पंजीरी खाने की बात ही अलग है, लेकिन पंजीरी सबसे ज्यादा औरतों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। खासकर तब वक़्त जब वो अपने बच्चे को जन्म देती हैं। यह वक्त ऐसा होता है जब बॉडी बहुत कमजोर हो जाती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाएं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sanjeev Kapoor (@sanjeevkapoor)

पहले के ज़माने में तो घर पर मां, दादी, भाभी, बहन को मखाने या पंजीरी बनाकर दी जाती थी। हालांकि, आज भी बच्चा पैदा करने के बाद ये सलाह दी जाती है कि पंजीरी जरूर खाएं, इससे आपकी कमजोरी दूर होगी। वैसे पंजीरी में डलने वाली सामग्री हेल्दी होती है।

अगर आप चाहें तो आप भी पंजीरी बनाकर दे सकते हैं, बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

विधि 

how to make haldi ki panjiri in hindi ()

इसे जरूर पढ़ें-  पूजा पर जरूर बनाएं ये 7 तरह की Sweet Recipes

  • गैस पर एक पैन गर्म करने के लिए रखें। जब गर्म हो जाए तो घी डालें और फिर आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें। एक प्लेट में निकल कर अलग रख दें। 
  • अब बचा हुआ घी डालें और कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी डालकर हल्की आंच पर सुनहरा होने तक भून लें। फिर गैस को धीमा करें और फिर भुना हुआ आटा, बेसन, इलायची पाउडर, किशमिश और बादाम पिस्ता डाल दें। 

इसे जरूर पढ़ें-  परफेक्ट पंजीरी प्रसाद बनाने के आसान टिप्स, भगवान जी हो जाएंगे खुश 

यह विडियो भी देखें

  • इसमें चीनी मिलाएं और हल्की आंच पर 1-2 मिनट तक भूनते रहे। जब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें, बस आपकी हल्दी पंजीरी बनकर तैयार है, जिसे एयर टाइट जार में डालकर दूध के साथ सर्व करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik) 

हल्दी की पंजीरी Recipe Card

इन ट्रिक्स से तैयार करें हल्दी की पंजीरी।

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • आटा- 1 कप
  • बेसन- आधा कप
  • कच्ची हल्दी- 1 कप
  • इलायची पाउडर- 1 चम्मच
  • बादाम- 1 चम्मच
  • पिस्ता- 1 चम्मच
  • किशमिश- 1 चम्मच
  • चीनी- 2 कप
  • घी- 1 कप

Step

  1. Step 1:

    कच्ची हल्दी को धो कर छील लें और कद्दूकस कर लें।

  2. Step 2:

    जब गर्म हो जाए तो घी डालें और फिर आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

  3. Step 3:

    फिर गैस को धीमा करें और फिर भुना हुआ आटा, बेसन, इलायची पाउडर, किशमिश और बादाम पिस्ता डाल दें। 

  4. Step 4:

    अब इसमें चीनी मिलाएं और हल्की आंच पर 1 -2 मिनट तक भूनते रहे। ज

  5. Step 5:

    ब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें, बस आपकी हल्दी पंजीरी बनकर तैयार है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।