सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। शिवलिंग को भगवान शिव का निराकार स्वरूप माना जाता है, जो सृष्टि के आदि और अंत का प्रतीक है। यह ब्रह्मांड और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है, जहां से सब कुछ शुरू होता है और वहीं विलीन हो जाता है। आपको बता दें, भगवान शिव को निराकार माना जाता है, और शिवलिंग उनके निराकार स्वरूप का प्रतीक है। वायु पुराण के अनुसार, प्रलयकाल में समस्त संसार इसी शिवलिंग में मिल जाता है और फिर इसी से सृजन होता है। जो शिवलिंग दर्शाता है। अब ऐसे में कई लोगों का मानना है शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है। लेकिन इसे लेकर शिव पुराण में क्या लिखा है। इसके बारे में इसे लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
शिव पुराण के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर हल्दी एकमात्र नहीं चढ़ाई जाती है। इसमें हल्दी और गंगाजल का मिश्रण होता है। जो उबटन के समान माना जाता है। इसलिए जब इस उबटन को भगवान शिव के आदि और अनंत स्वरूप शिवलिंग पर चढ़ाते हैं तो इससे व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती है।
शिवलिंग के निचले भाग को जलाधारी कहा जाता है, उस पर हल्दी चढ़ाई जाती है। जलाधारी को माता पार्वती का प्रतीक माना जाता है। जलाधारी पर हल्दी चढ़ाने से माता पार्वती प्रसन्न होती हैं। साथ ही भगवान शिव की भी कृपी बनी रहती है। हल्दी को शुभता, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। जलाधारी पर हल्दी लगाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या होता है शिवलिंग का असली अर्थ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी को शुभता का प्रतीक माना जाता है। वहीं अगर इसे शिवलिंग के निचले भाग में लगाया जाए तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। आप शिवलिंग के निचले भाग से घुमाकर वहीं वापस लेकर आएं और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें और फिर उस हल्दी को अपने पूजा के कलश में लगाएं और थोड़ी सी हल्दी आप घर लेकर जाएं और अपने घर के मुख्य दरवाजा पर एक टीका लगा दें। इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - Lord shiva: एक शिवलिंग में समाया है पूरा शिव परिवार, जानें कौन कहां है विराजित
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।