herzindagi
how to make ghotua laddu in hindi

एक बार चखने के बाद कभी नहीं भूल पाएंगे घोटुआ लड्डू का स्वाद, जरूर करें ट्राई 

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आपको इस राजस्थानी मिठाई को जरूर चाहिए क्योंकि यह न सिर्फ नई है बल्कि इसका स्वाद में भी लाजवाब है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आसान रेसिपी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 11:11 IST

खाने के शौकीन डिफरेंट जगह की डिशेज को बड़े ही चाव से खाते हैं। ऐसे में अगर आपको स्वीट डिश ज्यादातर पसंद है, तो आज हम आपको राजस्थान की फेमस मिठाई के बारे में बताते हैं। इसका स्वाद ऐसा कि आप कभी नहीं भूल पाएंगे। जी हां, इस मिठाई का नाम है घोटुआ लड्डू।

हमें पता है कि आपको नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यकीनन मानिए घोटुआ लड्डू उतना ही रिच और टेस्टी है, जितना राजस्थान सुंदर है। हालांकि, राजस्थानी हाथों की बात ही अलग है, लेकिन हम इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

इसके लिए कुछ स्पेशल सामान भी नहीं लगता... बस हमें रेसिपी को बहुत ही ध्यान से फॉलो करना होगा। इसका स्वाद अगर एक बार आपके जुबां पर चढ़ गया तो आप इसे बार-बार बनाकर खाएंगे। तो आइए 'रेसिपी ऑफ द डे' में जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।

बनाने का तरीका

Ghotua ke laddu ki recipe in hindi

  • देखिए लड्डू बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले हमें बस एक कढ़ाही को हल्की आंच पर गर्म करने के लिए रखना है। (बेसन से बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स)
  • इतने कढ़ाही गर्म हो रही है उतने हम सामान तैयार कर लेते हैं। इसके लिए एक बाउल में बेसन निकलें और अच्छी तरह से छान लें।

इसे ज़रूर पढ़ें- भारत के इन राज्यों की मिठाइयां हैं लाजवाब, एक बार ज़रूर ट्राई करें

  • अब कढ़ाही को चेक करें गर्म हुई या नहीं। अगर गर्म हो गई है तो इसमें 3 चम्मच बेसन डालकर लगभग आधा घंटे तक भून लें। इस दौरान बेसन को लगातार चलते रहें।
  • ध्यान रहे कि बेसन जले ना वरना ये कड़वापन देने लगेगा। जब खुशबू आने तो इसे कढ़ाही से उतारकर एक प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इसी कढ़ाही में थोड़ा और घी डालकर मावे को लगभग 15 मिनट के लिए सेंक लें। इसे भी गोल्डन ब्राउन होने तक पकाना है।
  • मावा का असली स्वाद भूनने के बाद ही आता है। इसमें बिना चीनी के भी एक नेचुरल मिठास होती है, जो काफी अच्छी लगती है।
  • अब मावा को एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें। अब बेसन और मावा दोनों को मिलाकर एक साथ मथना है।

इसे ज़रूर पढ़ें- वो मिठाइयां जो हैं राजस्थान की शान, स्वाद ऐसा बना देंगी दीवाना

  • साथ ही इसमें इसमें चीनी का पाउडर भी डालना है। ध्यान रहे कि मिश्रण में एक भी गुठली ना रह जाए। जब ये मिश्रण एकसा हो जाए तो इसमें हमें इलायची पाउडर डाल दें।
  • फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और लड्डू पर बादाम, काजू या सिल्वर पेपर को लगाकर सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

घोटुआ लड्डू Recipe Card

इन आसान स्टेप्स से आप घोटुआ लड्डू तैयार कर सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • 3 कप- बेसन
  • 1 कप मावा
  • 1 कप- देसी घी
  • 2 कप- बूरा
  • 1 चम्मच- इलायची पाउडर

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले हमें बस एक कढ़ाही को हल्की आंच पर गर्म करने के लिए रखना है। 

  2. Step 2:

    कढ़ाही गर्म हो गई है तो 3 चम्मच बेसन डालकर आधा घंटे तक भून लें।

  3. Step 3:

    जब खुशबू आने तो इसे कढ़ाही से उतारकर एक प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दें। 

  4. Step 4:

    अब थोड़ा और घी डालकर मावा को लगभग 15 मिनट के लिए सेंक लें।

  5. Step 5:

    अब मावा को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर बेसन और मावा दोनों को मिलाकर मथना है। 

  6. Step 6:

    इसमें इसमें चीनी और इलायची पाउडर भी डालना है। फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।

  7. Step 7:

    लड्डू पर बादाम, काजू या सिल्वर पेपर को लगाकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।