
खाने के शौकीन डिफरेंट जगह की डिशेज को बड़े ही चाव से खाते हैं। ऐसे में अगर आपको स्वीट डिश ज्यादातर पसंद है, तो आज हम आपको राजस्थान की फेमस मिठाई के बारे में बताते हैं। इसका स्वाद ऐसा कि आप कभी नहीं भूल पाएंगे। जी हां, इस मिठाई का नाम है घोटुआ लड्डू।
हमें पता है कि आपको नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यकीनन मानिए घोटुआ लड्डू उतना ही रिच और टेस्टी है, जितना राजस्थान सुंदर है। हालांकि, राजस्थानी हाथों की बात ही अलग है, लेकिन हम इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।
इसके लिए कुछ स्पेशल सामान भी नहीं लगता... बस हमें रेसिपी को बहुत ही ध्यान से फॉलो करना होगा। इसका स्वाद अगर एक बार आपके जुबां पर चढ़ गया तो आप इसे बार-बार बनाकर खाएंगे। तो आइए 'रेसिपी ऑफ द डे' में जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।

इसे ज़रूर पढ़ें- भारत के इन राज्यों की मिठाइयां हैं लाजवाब, एक बार ज़रूर ट्राई करें
इसे ज़रूर पढ़ें- वो मिठाइयां जो हैं राजस्थान की शान, स्वाद ऐसा बना देंगी दीवाना
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स से आप घोटुआ लड्डू तैयार कर सकती हैं।
सबसे पहले हमें बस एक कढ़ाही को हल्की आंच पर गर्म करने के लिए रखना है।
कढ़ाही गर्म हो गई है तो 3 चम्मच बेसन डालकर आधा घंटे तक भून लें।
जब खुशबू आने तो इसे कढ़ाही से उतारकर एक प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दें।
अब थोड़ा और घी डालकर मावा को लगभग 15 मिनट के लिए सेंक लें।
अब मावा को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर बेसन और मावा दोनों को मिलाकर मथना है।
इसमें इसमें चीनी और इलायची पाउडर भी डालना है। फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।
लड्डू पर बादाम, काजू या सिल्वर पेपर को लगाकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।