गर्मियों के मौसम में शरीर को तरोताजा रखने के लिए छाछ का प्रयोग हर घर में किया जाता है। यह टेस्टी होने के साथ बेहद फायदेमंद भी होती है। वैसे तो छाछ को आहार में कई तरह से शामिल किया जा सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग रायता बनाना पसंद करते हैं क्योंकि रायता को सबसे अच्छी साइड डिश में से एक माना जाता है।
आप इसे बिरयानी, पुलाव और यहां तक कि कबाब और ग्रेवी के साथ भी परोस सकती हैं। मगर आज हम आपको छाछ से रायता नहीं बल्कि रोटी से स्वादिष्ट डिश बनाने की आसान विधि साझा कर रहे हैं और इस डिश का नाम है छाछ रोटी। जी हां, सुनने में आपको यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब है।
बनाने का तरीका
- छाछ रोटी बनाने के लिए सबसे पहले रोटी के टुकड़े कर लें। (रोटी से तैयार करें ये स्वादिष्ट स्नैक्स) रोटी के टुकड़े ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे आपको खाने में दिक्कत हो सकती है।
- अब छाछ को एक बाउल में निकालें और प्याज को बारीक काटकर डाल दें। प्याज को मिलाने के बाद भुना हुआ जीरा, नमक, लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- सभी मसाले मिलाने के बाद रोटी के टुकड़े छाछ में डाल दें और साइड में रख दें। इस दौरान हम तड़के का सामान तैयार कर लेंगे।
- तड़का लगाने के लिए गैस पर एक पैन रखें और गर्म होने के बाद जीरा और लाल सूखी मिर्च डालकर चटकने दें। (हरी मिर्च से ऐसे बनाएं सूखी लाल मिर्च) जब यह चटक जाए तो तड़के को छाछ वाले बाउल में डाल दें।
- अब छाछ को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें और बाद में ठंडा-ठंडा सर्व करें। यकीनन यह डिश सबको पसंद आएगी।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों