
सुबह उठकर हमारी सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि ब्रेकफास्ट में क्या नया बनाया जाए? जो बड़ों के साथ बच्चों को भी खूब पसंद आए और खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी अच्छा हो। इसी टेंशन को सुलझाने के लिए हम नजाने कितनी रेसिपीज इंटेरनेट पर तलाशते हैं।
मगर लाख कोशिशों के बाद भी हमें कुछ समझ नहीं आता, लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम 'रेसिपी ऑफ द डे' में आपके लिए अप्पे की नई रेसिपी लेकर आए हैं। हालांकि, अप्पे को कई लोग अप्पम भी कहते हैं, लेकिन यह ज्यादा अप्पे के नाम से फेमस है।
बता दें कि इसे ब्रोकली से तैयार किया जाता है, जिसे आप कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं हरी मटर के टेस्टी अप्पम
इसे ज़रूर पढ़ें- नाश्ते में कुछ अलग खाने का है मन तो बनाएं यह तीन तरह के अप्पे
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
इन आसान स्टेप्स से तैयार करें ब्रोकली के अप्पे यानि अप्पम।
सबसे पहले ब्रोकली को अच्छी तरह से साफ कर लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबाल लें।
वहीं, एक दूसरे बाउल में सूजी,अदरक, मैश की हुई ब्रोकली, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
जब मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए तो बाउल में नमक, लाल मिर्च और अन्य सामग्री डाल दें।
अब हल्की आंच पर अप्पम का पैन गर्म कर लें और मिश्रण को डालकर पका लें।
अप्पे को चेक करें और जब ये अंदर से पक जाए तो गैस बंद कर दें।
बस आपके ब्रोकली अप्पे तैयार हैं, जिसे हरी चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।