कुनाफा बहुत ही मशहूर मिठाई है, जिसे ज्यादातर मशहूर मिडल ईस्टर्न में खाया जाता है। बता दें यह मिठाई अपनी कुरकुरी लेयर और चीजी फिलिंग के लिए जानी जाती है। आमतौर पर इसे कुनाफा नूडल्स से बनाया जाता है, लेकिन आप घर पर भी इसे आसान तरीके से ब्रेड से तैयार किया जा सकता है।
हालांकि, यह बहुत महंगी मिठाई है, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकती। वैसे में ब्रेड कुनाफा मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि यह स्वाद में उतनी ही लाजवाब होता है। इसे खास मौके पर बनाया जा सकता है, बस इसकी सही रेसिपी मालूम होनी चाहिए। इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता। साथ ही, इसका स्वाद इतना शानदार होता है कि आप बार-बार बनाने का मन करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Sweet Special: आप भी घर पर बनाएं सेहत से भरपूर इन स्वीट्स को
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 50 रुपये में तैयार की जा सकती हैं ये स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज
इन टिप्स की मदद से तैयार करें ब्रड कुनाफा।
शुगर सिरप तैयार करें, इसके लिए एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें।
फिर 5-7 मिनट तक इसे पकाएं जब तक यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
अब ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
इसमें पिघला हुआ मक्खन और फूड कलर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
एक बाउल में मोजरेला चीज़, मिल्क पाउडर, दूध और क्रीम डालकर क्रीमी मिक्सचर तैयार करें।
एक नॉन-स्टिक पैन में आधा ब्रेड मिक्सचर डालकर हल्के हाथ से दबा दें।
अब चीज फिलिंग की लेयर फैलाएं। साथ ही, ऊपर से बचा हुआ ब्रेड मिक्सचर डालकर सेट कर दें।
प्लेट में निकालने के बाद ऊपर से शुगर सिरप डालें और पिस्ता-बादाम से गार्निश करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।