
Black Chana Soup Recipe: आमतौर पर काले चने को सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। काले चने सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इसलिए कई लोग काले चने को पानी में भी भिगोकर सुबह-सुबह खाना पसंद करते हैं।
काले चने की एक नहीं, बल्कि कई बार सब्जी बनाई होगी, लेकिन अगर आप काले चने से साथ कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो फिर आप सूप ट्राई कर सकते हैं। काले चने से बने सूप को एक बार ट्राई करने के बाद यकीनन आप अन्य सूप को भूल जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको काले चने से सूप बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पहाड़ी अंदाज में बनाएं खीरे का रायता, रोटी के साथ नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत

इसे भी पढ़ें: मोमोज खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली के इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
काले चने का सूप बनाने का तरीका
सबसे पहले काले चने को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लीजिए।
अब चने को पानी से अलग कर लें। पानी को फेंकना नहीं है।
इसके बाद उबले चने को मिक्सी में डालकर अच्छे पीस लीजिए।
अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें हींग, जीरा, नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से भून लें।
इसके बाद पैन में चने का पेस्ट और चने का पानी डालकर कुछ देर पका लें।
कुछ देर पकने के बाद नींबू का रस और धनिया पत्ता डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।