झटपट तैयार करें मसालेदार भरवा अचारी हरी मिर्च, जानें आसान रेसिपी  

हरी मिर्च खाने में तो बहुत ही तीखी होती है इसलिए खाने में मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आज आप रेसिपी ऑफ द डे में भरवा हरी मिर्च की आसान रेसिपी बताएंगे। 

 
bharwa achari hari mirch recipe
bharwa achari hari mirch recipe

हरी मिर्च एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिसके बिना खाने में स्वाद नहीं आता और हम भारतीय तो होते ही चटोरे हैं, तो हम वैसे भी हरी मिर्च को नजरअंदाज नहीं करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जिन्हें सलाद या पराठे में भी इसका इस्तेमाल करते हैं...आमलेट तो हरी मिर्च का स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप हरी मिर्च खाने और बनाने की शौकीन हैं, तो आप ये डिफरेंट रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

यह एक आसान नॉर्थ इंडियन ड्राई रेसिपी है, जिसमें सौंफ-धनिया का अचारी मसाला बेसन और कुछ मसालों को मिलाकर तैयार किया जाता है। बेसन और मसाले हरी मिर्च की सब्जी को और भी खास बनाते हैं। जब भी आपका कुछ मसालेदार खाने का मन हो, तो आप यह रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं मसालेदार भरवा अचारी हरी मिर्च बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।

विधि

green chilli recipe

  • यह रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है, जिसे बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • फिर हरी मिर्च को चाकू को बीच से काटें और सारे बीज निकाल लें। अगर आप चाहें तो बीज को ऐसे ही रहने दे सकती हैं। (मिर्ची वड़ा की रेसिपी)
  • अब एक पैन को गैस पर रखें और बेसन को एक बाउल में छान लें। जब पैन गर्म हो जाए तो एक चम्मच तेल डालें और बेसन डालकर हल्का भून लें।
  • बेसन से जब खुशबू आने लगे तो एक प्लेट में निकाल लें। फिर इसी पैन में एक चम्मच तेल और डालें और सभी साबुत मसाले जैसे- सौंफ, धनिया, लाल मिर्च डालकर हल्का भून लें।
  • अब गैस बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें। इतने पैन में बचा हुआ तमाम तेल डालकर गर्म कर लें। इतने पीसा दरदरा मसाला हरी मिर्च में डालकर अच्छी तरह से बंद कर लें।
  • जब तेल से धुआं निकलने लगे तो गैस हल्का कर दें और भरवां मिर्च फ्राई कर लें। इस दौरान हरी मिर्च को ज्यादा चलाए नहीं वरना मसाला बाहर निकल जाएगा।
  • हरी मिर्च को फ्राई करने के बाद एक बाउल में दही को डालकर फेंट लें और फ्राई हरी मिर्च को डालकर मिला लें।
  • दही में आप लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपकी भरवां हरी मिर्च तैयार है, जिसे आप पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

हरी मिर्च एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जिसके बिना खाने में स्वाद नहीं आता और हम भारतीय तो होते ही चटोरे हैं, तो हम वैसे भी हरी मिर्च को नजरअंदाज नहीं करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जिन्हें सलाद या पराठे में भी इसका इस्तेमाल करते हैं...आमलेट तो हरी मिर्च का स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप हरी मिर्च खाने और बनाने की शौकीन हैं, तो आप ये डिफरेंट रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।

यह एक आसान नॉर्थ इंडियन ड्राई रेसिपी है, जिसमें सौंफ-धनिया का अचारी मसाला बेसन और कुछ मसालों को मिलाकर तैयार किया जाता है। बेसन और मसाले हरी मिर्च की सब्जी को और भी खास बनाते हैं। जब भी आपका कुछ मसालेदार खाने का मन हो, तो आप यह रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं मसालेदार भरवा अचारी हरी मिर्च बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।

विधि

green chilli recipe

  • यह रेसिपी बनाना बहुत ही आसान है, जिसे बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • फिर हरी मिर्च को चाकू को बीच से काटें और सारे बीज निकाल लें। अगर आप चाहें तो बीज को ऐसे ही रहने दे सकती हैं। (मिर्ची वड़ा की रेसिपी)
  • अब एक पैन को गैस पर रखें और बेसन को एक बाउल में छान लें। जब पैन गर्म हो जाए तो एक चम्मच तेल डालें और बेसन डालकर हल्का भून लें।
  • बेसन से जब खुशबू आने लगे तो एक प्लेट में निकाल लें। फिर इसी पैन में एक चम्मच तेल और डालें और सभी साबुत मसाले जैसे- सौंफ, धनिया, लाल मिर्च डालकर हल्का भून लें।
  • अब गैस बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें। इतने पैन में बचा हुआ तमाम तेल डालकर गर्म कर लें। इतने पीसा दरदरा मसाला हरी मिर्च में डालकर अच्छी तरह से बंद कर लें।
  • जब तेल से धुआं निकलने लगे तो गैस हल्का कर दें और भरवां मिर्च फ्राई कर लें। इस दौरान हरी मिर्च को ज्यादा चलाए नहीं वरना मसाला बाहर निकल जाएगा।
  • हरी मिर्च को फ्राई करने के बाद एक बाउल में दही को डालकर फेंट लें और फ्राई हरी मिर्च को डालकर मिला लें।
  • दही में आप लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपकी भरवां हरी मिर्च तैयार है, जिसे आप पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

भरवा अचारी हरी मिर्च Recipe Card

इस तरह तैयार करें भरवा अचारी हरी मिर्च।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • 20- हरी मिर्च (मोटी वाली)
  • 1 कप- सौंफ
  • 1 कप- धनिया
  • 1 चम्मच- अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच- नमक
  •   1 कप- बेसन
  • 6- लाल मिर्च
  • 1 कप- तेल
  • 1 कप- दही 

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले हरी मिर्च को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें। 

  • Step 2 :

    अब एक पैन को गैस पर रखें और बेसन डालकर हल्का भून लें। 

  • Step 3 :

    फिर इसी पैन में एक चम्मच तेल और डालें और सभी साबुत मसाले डालकर हल्का भून लें।  

  • Step 4 :

    अब गैस बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें। फिर इसे हरी मिर्च में डालकर अच्छी तरह से बंद कर लें। 

  • Step 5 :

    भरवां हरी मिर्च फ्राई कर लें और एक बाउल में दही को डालकर फेंटकर रख लें।

  • Step 6 :

    बस आपकी भरवां हरी मिर्च तैयार है, जिसे आप पराठे के साथ सर्व कर सकती हैं।