त्यौहारों का मौसम शुरू हो गया है। नवरात्रि के बाद दिवाली, छठ और करवा चौथ जैसे त्यौहार आते हैं। फिर इसके बाद शादी का मौसम शुरू हो जाएगा और फिर शुरू हो जाएगी ठंड की छुट्टियां.....मतलब कि आने वाले महीनों में जम कर मजा आने वाले हैं।
तो फिर इस खुशी में आज ही मुंह मीठा करते हैं, वैसे भी आज जन्माष्टमी है, ऐसे में मीठा बनना तो बनता है। अरे ये क्या... !! मुंह मीठा करने के लिए मार्केट जाने लगे। इसकी कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए सिर्फ 10 मिनट में बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।
जी हां, आपको यकीन नहीं होता, तो इस लेख में बताई गई रेसिपी को जरूर फॉलो करें।
इसे जरूर पढ़ें- वायरल हो रहे पार्लेजी बिस्कुट लड्डू को आप भी करें ट्राई, जानें बनाने का तरीका
इसे जरूर पढ़ें- ये 9 टिप्स और ट्रिक्स अपनाएं और परफेक्ट बेसन के लड्डू बनाएं
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें बेसन के लड्डू।
बेसन के लड्डू को बनाने के लिए भुने हुए चने को एक बाउल में निकाल लें।
फिर एक बाउल में पीसे हुए चने निकाल लें और कड़ाही में डालकर भुन लें।
अब पीसे हुए चने को डालकर हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए भुन लें।
हल्का ब्राउन होने तक भूने और जब अच्छी खुशबू आने लगे, तो एक बाउल में निकाल लें।
हल्का ठंडा करने के बाद पिसी हुई चीनी डालें और लड्डू बना लें। बस आपके लडूडू तैयार हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।