पितृपक्ष से जुड़े कई नियम हैं जिनका पालन करना इस दौरान बहुत आवश्यक माना जाता है। इन्हीं में से एक नियम है लड्डू गोपाल की पूजा से जुड़ा। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पितृपक्ष के दौरान अगर आप लड्डू गोपाल की पूजा कर रही हैं तो ऐसे में कुछ बातों को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है और जिन गलतियों का पता भी नहीं चलता उन गलतियों को करने से बचना भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में आइये जानते हैं कि पितृपक्ष के दौरान लड्डू गोपाल की पूजा के समय कौन सी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।
पितृपक्ष का समय पितरों को याद करने और उनका सम्मान करने के लिए होता है। ऐसे में कई लोग यह सोचकर परेशान हो जाते हैं कि क्या इस दौरान लड्डू गोपाल की रोज की पूजा और सेवा जारी रखनी चाहिए या नहीं।
ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान भी लड्डू गोपाल की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करनी चाहिए, लेकिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि पितरों का आशीर्वाद भी मिले और भगवान की सेवा में भी कोई कमी न आए।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष के दौरान सांप दिखने का क्या होता है अर्थ?
पितृपक्ष के दौरान लड्डू गोपाल की सेवा के नियमों में कोई बदलाव न करें। उन्हें जिस तरह सुबह जगाते हैं, स्नान कराते हैं, भोग लगाते हैं और रात में सुलाते हैं, वो सभी क्रियाएं वैसे ही जारी रखें।
पितृपक्ष में पितरों को सात्विक भोजन ही अर्पित किया जाता है। इसलिए लड्डू गोपाल को भी सिर्फ सात्विक भोजन का भोग लगाएं। लड्डू गोपाल को आप जो भी बोग लगाएं उसे सबसे पहले पितरों को अर्पित करें और फिर ही खाएं।
यह विडियो भी देखें
हालांकि यह पितरों को याद करने का समय है, लेकिन घर में अत्यधिक शोक का माहौल नहीं होना चाहिए। लड्डू गोपाल तो प्रेम और आनंद के प्रतीक हैं। उन्हें प्रसन्न रखने के लिए घर का वातावरण सकारात्मक रखें।
कुछ लोग मानते हैं कि पितृपक्ष में सूतक होता है और इस दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए। लेकिन यह धारणा गलत है। पितृपक्ष में श्राद्ध कर्म और देवताओं की पूजा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। श्राद्ध से पितरों को शांति मिलती है और भगवान की पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025 Ke Niyam: पितृपक्ष में तामसिक भोजन करने की मनाही क्यों होती है?
पितृपक्ष के दौरान आमतौर पर कोई भी नई चीज घर लाने या खरीदने की मनाही है, लेकिन अगर आप लड्डू गोपाल के लिए कुछ ला रहे हैं जैसे कि नई पोशाक, नए श्रृंगार की वस्तुएं आदि तो बिलकुल भी संकोच न करें। भगवान के लिए की गई खरीदारी शुभ ही मानी जाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।