Aloo Bhuna Masala Recipe: करवा चौथ का व्रत उत्तर भारत सहित कई अन्य राज्यों में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पानी पीती है। सुबह से लेकर शाम तक महिलाएं व्रत पूजा से जुड़ी चीजें और अन्य लोगों के लिए खाने का इंतजाम करती हैं। घंटों के तामझाम से बचने के लिए महिलाएं डिनर के लिए कुछ ऐसा खाना बनाना चाहती हैं, जिसे तैयार करने में कम समय और मेहनत लगे। अगर आप भी रात के खाने के कुछ ऐसी रेसिपी खोज रही है, तो बता दें कि आप इस मौके पर आलू भुना सब्जी बना सकती हैं। इसका न केवल स्वाद लाजवाब होता है बल्कि इसे बनाने में 30 मिनट का समय लगता है। खास बात इसे आप रोटी और चावल दोनों के साथ सर्व कर सकती हैं। नीचे देखें रेसिपी-
इसे भी पढ़ें- हर बार एक जैसा खाना खाकर हो गई हैं बोर? वीकेंड पर ट्राई करें चंगेजी आलू रेसिपी, 30 मिनट में होगी तैयार
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आलू भुना मसाला सब्जी रेसिपी
सबसे पहले 5-6 उबले हुए आलू लेकर उसे चार भाग में काट लें।
इसके बाद मीडियम फ्लेम पर कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
गर्म होने के बाद इसमें कटे हुए आलू डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
अब इसे छानकर टिशू पेपर पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाएं।
फिर पैन में 2 चम्मच सरसों का तेल डालकर गर्म होने दें।
इसके बाद इसमें जीरा, बड़ी इलायची, हरी इलायची, लौंग, काली मिर्च और दालचीनी डालकर भूनें।
फिर इसमें 3 बारीक कटा हुआ डालें गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।
भूनने के बाद इसमें 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट और थोड़ा सा पानी डालकर भूनें।
पेस्ट पकने के बाद 3 टमाटर की प्यूरी डालें और थोड़ी देर पकने दें।
फिर इसमें 1-1 चम्मच लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें।
इसके बाद इस पर सामान्य फेंटा हुआ दही डालकर सभी चीजों को एक साथ पकाएं और लो फ्लेम पर बराबर चलाएं।
2-3 पकाने के बाद इसमें भुने हुए आलू और ढेर सारा हरा धनिया कटा हुआ डालें।
इसके बाद 2-3 मिनट ढककर पकने दें।
इसके बाद कटे हुए शिमला मिर्च और प्याज के स्लाइस को सब्जी पर डालने के लिए फ्राई करें।
अब इसे आलू भुना मसाला सब्जी के ऊपर डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।