
डिनर में कुछ लजीज खाने को मिल जाए, तो ज्यादा फरमाइश करने की जरूरत नहीं पड़ती। वैसे तो आपने डिनर में आलू के व्यंजन एक बार नहीं बल्कि कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी आलू गोश्त ट्राई किया है? अगर नहीं तो फिर आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस लेख में हम आपको आलू गोश्त की लजीज रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं।
बता दें कि आलू गोश्त एक मुगलई व्यंजन है, जिसे आलू और मटन से तैयार किया जाता है। इस व्यंजन को ज्यादातर नान के साथ खाया जाता है, पर अगर आप चाहें तो चावल के साथ भी सर्व कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं कई तरीके के होते हैं आलू, आप भी जानें
इसे जरूर पढ़ें- स्नैक्स में तैयार करें चटपटा आलू काबली चाट, नोट करें रेसिपी
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं स्वादिष्ट आलू गोश्त।
गोश्त को साफ करें और आलू को छीलकर लंबे और पतले आकार में काट लें।
कुकर को गर्म करने के लिए रख दें। फिर तेल, गोश्त और सभी मसाले डालकर पका लें।
अब 2 गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद करके रख दें।
1 सीटी आने के बाद कुकर को खोलें और चेक करें कि गोश्त पक गया है या नहीं।
अगर पक गया है तो ऊपर से हरा धनिया और कटी हुई अदरक डालकर नान के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।