
How to Make Creamy Dum Aloo at Home: नए साल के मौके पर लोग अक्सर कुछ मीठा या लजीज जायकेदार बनाते हैं। अगर आप इस नए साल की दावत में कुछ खास और शाही बनाना चाहती हैं, तो पनीर, छोला या अन्य रेसिपी बनाने के बजाय क्रीमी दम आलू एक लाजवाब विकल्प है। इस डिश को बनाने के लिए न बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत और नही ज्यादा समय की। आप इसे 20-25 मिनट में बनकर तैयार कर सकती हैं। नीचे पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी और टिप्स जो इसके स्वाद को दोगुना कर सकता है।


इसे भी पढ़ें- Phool Gobhi Fara: सर्दी में बनाएं गोभी के फरे वाली सब्जी, पढ़ें आसान रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
क्रीमी दम आलू बनाने की रेसिपी
सबसे पहले छोटे आलुओं को उबालकर इन्हें छीलकर लें।
इसके बाद कांटे वाले चम्चम की मदद से उनमें छेद कर दें।
अब कड़ाही में तेल डालकर गरम करें और आलुओं को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें।
फिर दूसरी कड़ाही में थोड़ा तेल या घी गरम कर इसमें खड़े मसाले डालें।
इसके बाद प्याज डालकर भूनें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर पकाएं।
अब इसमें टमाटर की प्यूरी और सभी पिसे मसाले डालकर तेल न छोड़ने तक पकाएं।
मसाला भूनने के बाद इसमें काजू का पेस्ट डालें और 2 मिनट तक चलाएं
इसके बाद आंच धीम कर इसमें फेंटा हुआ दही या ताजी क्रीम मिलाएं।
अगर ग्रेवी बहुत गाढ़ी लगे, तो थोड़ा गुनगुना पानी मिलाकर इसमें तले हुए आलू डालें।
ऊपर से कसूरी मेथी और गरम मसाला छिड़क और कड़ाही को अच्छी तरह ढक दें।
5-7 मिनट धीमी आंच पर पकाने के बाद बारीक कटे हरे धनिये से सजाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।